यूक्रेन से भारत वापस लौटी फरीदाबाद की बेटी प्रियंका

0
584

टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ । रिपोर्ट अजय वर्मा । यूक्रेन से भारत वापस लौटी प्रियंका जोकि मेडिकल के 4th वर्ष में पढ़ाई कर रही है। उन्होंने भारत वापस लौटकर भारत सरकार व माननीय प्रधानमंत्री श्री #नरेंद्र_मोदी जी का धन्यवाद किया व बताया के भारतीयों को वहां से सकुशल निकालने के लिए बड़े ही अच्छे ढंग से फ्री हवाई सेवा , फ्री भोजन की व्यावश्ता की व अभियान चला कर सभी को अभी भी अपने देश वापस ला रहे है और कीव (यूक्रेन) में 4th वर्ष में पढ़ाई कर रही विद्यार्थी प्रियंका ने भारत सरकार व वहां की एम्बेसी का धन्यवाद किया व बताया कि वहां पर 17 – 18 फरवरी को ही भारत सरकार एडवाइजरी की तरफ से सभी को सूचित कर दिया गया था की जिनको कोई भी जरूरी काम नही है वो अपने देश लौट जाओ ओर उसके बाद भी सरकार द्वारा निरंतर वहां फंसे छात्रों को बॉर्डर तक पहुंचाना व वहां पर अपने अफसर खड़े कर मदद की गई प्रियंका हमारे देश हरियाणा के फरीदाबाद के ही सेक्टर 23 की निवासी है।

Narendra Modi #ManoharLalKhattar #OPDhankar #BJP4Haryana #BhartiyaJantaParty #CMManoharLalKhattarmoolchandsharma

LEAVE A REPLY