एनपीटीआई में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन सैंकड़ों विद्यार्थियों के साथ अधिकारियों ने भी करवाई स्वास्थ्य की जांच

0
25
Free health checkup camp organized at NPTI Along with hundreds of students, officials also got their health checked

टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ । रिपोर्ट अजय वर्मा। फरीदाबाद। स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से विद्युत मंत्रालय के राष्ट्रीय विद्युत प्रशिक्षण संस्थान (एनपीटीआई) कॉरपोरेट कार्यालय सेक्टर-33 में स्थानीय एशियन अस्पताल के सहयोग से निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों विद्यार्थियों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई। साथ ही हार्ट, शुगर और बीपी से जुड़ी बीमारियों के बारे में संबंधित डॉक्टर से परामर्श लिया, डॉक्टरों ने विभिन्न बीमारियों से बचाव के उपायों के बारे में जानकारी दी।
एनपीटीआई की महानिदेशक डा. तृप्ता ठाकुर के दिशा निर्देश पर प्रशिक्षण संस्थान में समय – समय पर विद्यार्थियों, अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाए जाते हैं ताकि सभी स्वस्थ रह सकें। इस जांच शिविर में खुद एनपीटीआई की महानिदेशक डा. तृप्ता ठाकुर ने भी अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई और डॉक्टरों से परामर्श भी लिया।

इस दौरान एशियन अस्पताल के चिकित्सकों की एक टीम जिसमें हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ गुंजन शर्मा, हड्डी रोग विशेषज्ञ डा. दीपक कुमार मिश्रा और आंतरिक चिकित्सा विशेषज्ञ डा. जया देबबर्मन द्वारा कुशल पैरामेडिकल स्टाफ के सहयोग से शिविर का संचालन किया गया।

शिविर के दौरान विद्यार्थियों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए ब्लड प्रेशर चेक-अप, ब्लड शुगर चेक-अप और बीएमआई की जांच निःशुल्क की गई। स्वास्थ्य शिविर में लगभग 100 से भी अधिक विद्यार्थियों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने हिस्सा लिया तथा लाभ उठाया।

LEAVE A REPLY