एनपीटीआई ने स्वच्छता पखवाड़ा के तहत सफाई अभियान शुरू अधिकारियों, कर्मचारियों और विद्यार्थियों ने ली स्वच्छता की शपथ

0
53

टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ रिपोर्ट अजय वर्मा। फरीदाबाद। विद्युत मंत्रालय भारत सरकार के फरीदाबाद सेक्टर 33 स्थित राष्ट्रीय विद्युत प्रशिक्षण संस्थान (एनपीटीआई) कॉरपोरेट कार्यालय में स्वच्छता पखवाड़ा का शुभारंभ किया गया। 16 से 31 मई 2025 तक स्वच्छता पखवाड़ा चलाया जाएगा। एनपीटीआई की महानिदेशक डॉ. तृप्ता ठाकुर के दिशा निर्देश पर कार्यालय के सभी अधिकारियों, कर्मचारियों और विद्यार्थियों को स्वच्छता बनाए रखने और अपने आसपास के वातावरण को साफ रखने की शपथ दी।

डॉ. तृप्ता ठाकुर के दिशा निर्देश पर न सिर्फ एनपीटीआई के फरीदाबाद कॉरपोरेट कार्यालय में बल्कि देश के विभिन्न राज्यों में स्थापित एनपीटीआई संस्थानों के परिसर में समय-समय पर सफाई अभियान भी चलाया जाता है जिसका परिणाम है कि एनपीटीआई परिसर पूरी तरह से स्वच्छ रहता है। उन्होंने अधिकारियों, कर्मचारियों और विद्यार्थियों को शपथ दिलाते हुए कहा कि वे न तो गंदगी फैलाएंगे और न ही फैलाने देंगे।

एनपीटीआई की महानिदेशक डॉ. तृप्ता ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महात्मा गांधी की जयंती पर स्वच्छता के लिए एक दीया जलाया था, जो आज भी निरंतर जल रहा है और भविष्य में भी जलता रहेगा। आज उस दीये की रोशनी इतनी फैल चुकी है कि पूरे देश में लोग स्वच्छता की ओर ध्यान देने लगे हैं, वे न केवल खुद साफ-सफाई रखते हैं बल्कि अगर कोई दूसरा गंदगी करता है तो उसे भी रोकते हैं और उसे स्वच्छता का पाठ पढ़ाते हैं। उन्होंने कहा कि स्वच्छता के बिना विकसित भारत की कल्पना संभव नहीं है।

LEAVE A REPLY