पलवल । ब्रेकिंग — बाबल के बाद करमन बॉर्डर पर फर्जी रोड टैक्स की रसीद बनाने वालो का भंडाफोड़ , हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचन्द शर्मा के औचक निरक्षण में फिर से सामने आया मामला, परिवहन मंत्री ने पलवल के पुलिस अधीक्षक को दिए तुरंत फर्जीवाड़ा करने वाले युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर ठोस कार्रवाई के आदेश, फर्जी रोड टैक्स की पर्ची बनाकर सरकार को लगा रहे हैं हर रोज लाखों का चूना ,आज अवैध बसों की धरपकड़ में सामने आया मामला.

अजय वर्मा की रिपोर्ट ( ख़बरों व विज्ञापन के लिए todayexpressnews24x7@gmail.com मेल करें )






















