Browsing: e-commerce

~ यूनी कॉमर्स द्वारा आयोजित ‘सरल’ सम्‍मेलन में 1000 से ज्यादा रिटेलर ब्रैंड्स ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई~
~ इन प्लेटफॉर्म पर ई-कॉमर्स निपुणता और उपभोक्ताओं के बेहतरीन अनुभव के लिए सर्वश्रेष्ठ तरीकों का प्रदर्शन किया गया ~

Today Express News / Ajay verma /  पूर्णियांः- पूर्णिया के रहने वाले  मनीश रंजन स्थानीय कला और कारीगरों को प्रमोट करने के लिए आगे आए वह अपने ई-काॅमर्स हैंडमेड प्रोडक्ट से दे रहे है ‘‘वोकल फाॅर लोकल’’ का संदेष। हैंडमेड प्रोडक्ट को बढावा देने में हमारे देष के बाॅलीवुड सेलिब्रिटीज के साथ ही फैषन डिजाइनर्स भी आगे आए हुए है। एमटीवी जैसे प्रतिश्ठित टीवी चैनल के फैषन स्टाइलिष रह चुके मनीश रंजन का नाम आज फैषन व टीवी इंडस्ट्री में किसी परिचय का मोहताज नहीं है। इन्होंने एक थी राजकुमारी, काॅमेडी सर्कस, नच बलिए सहित लगभग 25 से ज्यदा टीवी सीरियल और रियालिटी षो में स्टाइलिंग व डिजाइनिंग की है।