पुन्हाना ओवरलोडिंग को लेकर बोले पुन्हाना थाना प्रबंधक सब इंस्पेक्टर रतनलाल, कहा ओवरलोडिंग बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं

0
1182

TODAY EXPRESS NEWS (बिलाल अहमद) नवनियुक्त पुन्हाना थाना प्रबंधक सब इंस्पेक्टर रतनलाल ने अब अपने तीखे तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। एक दिन पहले ही पुन्हाना पुलिस द्वारा अवैध खनन माफियाओं पर बड़ी कार्यवाही की गई थी जिसमें करीब 2 दर्जन से अधिक अवैध खनन माफियाओं पर पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज किया था। वहीं पुन्हाना थाना  प्रबंधक सब इंस्पेक्टर रतनलाल ओवरलोडिंग को लेकर बड़े सख्त नजर आ रहे हैं। वही तेज तर्रार ईमानदार अपनी बेबाकी के नाम से मशहूर सब इंस्पेक्टर रतनलाल ने अब अपने तीखे तेवर ओवर लोडिंग को लेकर दिखाने शुरू कर दिए हैं। उन्होंने साफ तौर पर कहा है पुन्हाना क्षेत्र में ओवरलोडिंग बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं होगी।  वही गाड़ी मालिकों को सख्त दिशा निर्देश देते हुए बताया की सभी डंपर मालिक अपने वाहनों में क्षमता से अधिक सामग्री भर कर ना चले नहीं तो पुन्हाना पुलिस द्वारा बड़ी कार्यवाही की जाएगी। थाना प्रबंधक पुन्हाना सब इंस्पेक्टर रतनलाल ने बताया उन्होंने पुन्हाना क्षेत्र में ओवरलोडिंग रोकने के नाको का औचक निरीक्षण किया है तो नाको पर तैनात पुलिस के जवानों को सख्त दिशानिर्देश जारी कर दिए हैं। ओवरलोडिंग वाहनों को किसी भी सूरत में नाको वह क्षेत्र से गुजरने ना दें। फिर भी कोई नहीं मानता है उसके खिलाफ पुलिस ठोस कानूनी कार्यवाही करने में बिल्कुल भी गुरेज नहीं करेगी।  हम आपको बता दें फिरोजपुर झिरका थाना प्रबंधक रहते हुए सब इंस्पेक्टर रतनलाल ने इलाके में ओवरलोडिंग पर पूर्ण तरीके से रोक लगा दी थी।  पुन्हाना क्षेत्र में भी ओवरलोडिंग रोकने के भारी-भरकम प्रयास किए जा रहे हैं। ओवरलोडिंग किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

क्या कहते हैं पुन्हाना थाना प्रबंधक:  पुन्हाना थाना प्रबंधक सब इंस्पेक्टर रतनलाल का कहना है इलाके में ओवरलोडिंग बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ओवरलोडिंग पर पूरी तरह से नकेल कसने के लिए पुन्हाना पुलिस तैयारी कर चुकी है। वही मेवात पुलिस कप्तान नाजनीन भसीन के आदेशों की पूर्ण रूप से पालना की जा रही है।


खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करे !
CONTACT : AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY