विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत – परिजनों ने रसूलपुर चौराहे पर शव रखकर लगाया जाम

0
1489

TODAY EXPRESS NEWS ( U.P. ) थाना क्षेत्र के रसूलपुर चौराहे पर गुरूवार को एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा था पीएम से वापस आई बॉडी को मायके पक्ष के परिजनों ने बाराबंकी हैदरगढ़ मार्ग के रसूलपुर चौराहे पर रखकर  रोड जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया लगभग 2 घंटे तक रोड जाम रही पुलिस के काफी समझाने के बाद भी नहीं माने सूचना पर पहुंचे सीओ  हैदरगढ़ नायब तहसीलदार प्रज्ञा सिंह ने भी समझाने का प्रयास किया न मानने पर पुलिस ने हल्का बल जैसे ही प्रयोग किया वहां इकट्ठा भीड तितर बितर हो गई और पुलिस ने शव को अंतिम संस्कार के लिए गांव भिजवा दिया। गुरुवार को असंद्रा थाना क्षेत्र के जमलापुर गांव में 22 वर्ष की रेखा पत्नी सुनील कुमार की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी परिजन रेखा को लेकर सीएससी सिद्धौर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया था इसकी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा था मृतका के पिता केदार रावत ने पति जेठ और सास पर दहेज के लिए हत्या करने का आरोप लगाया था और इसकी शिकायत असंद्रा पुलिस से की थी पुलिस ने पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया था शुक्रवार को पीएम के बाद शव को लेकर अंतिम संस्कार के लिए रेखा के पिता अपने गांव पूरब बेलाव जा रहे थे तभी परिजनों ने रसूलपुर चौराहे पर लगभग 2 बजे  सडक पर शव रखकर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष धीरेंद्र कुमार वर्मा ने पहुंचकर परिजनों को काफी समझाया और बताया कि मुकदमा दर्ज हो गया है और दो आरोपी पति सुनील कुमार जेठ उमेश कुमार हिरासत में लेलिया गया है, लेकिन परिजन नहीं माने उनकी मांग थी पीएम रिपोर्ट की कॉपी तत्काल दी जाए और सभी आरोपी पकड़े जाएं और जेल भेजा जाए लगभग 1 घंटे बाद क्षेत्राधिकारी हैदरगढ़ समर बहादुर तथा नायब तहसीलदार प्रज्ञा सिंह भी मौके पर पहुंच गए उन्होंने भी वहां मौजूद महिलाओं को समझाने का काफी प्रयास किया लेकिन वह लोग नहीं माने तब सी ओ ने पुलिस को हल्का बल प्रयोग करने के निर्देश दिए जैसे ही पुलिस को आता देख वहां एकत्रित भीड़ तितर बितर हो गई और सड़क पर रखे शव को पुलिस व परिजनों की मदद से हटाया गया पुलिस ने एक प्राइवेट गाड़ी से मृतक रेखा के शव को अंतिम संस्कार के लिए गांव भेज दिए क्षेत्राधिकारी हैदरगढ़ का कहना है की मृतका के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और दो आरोपी पति सुनील कुमार जेठ उमेश कुमार भी पुलिस कस्टडी में है जेल भेजा जाएगा इसके अलावा रोड जाम करने वालों को चिन्हित कर उनके खिलाफ  कार्यवाही करने और जो लोग रोड जाम में अग्रणी भूमिका निभा रहे थे उन्हें चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए।

बाराबंकी से संवादाता श्रवण चौहान 

CONTACT : AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY