Faridabad : बेलगाम टैंकर ने स्कूटी सवार महिला को कुचला – पीड़ित परिजनों ने की इन्साफ की मांग !!!

1
1199

Today Express News Faridabad : फरीदाबाद – सोहन  रोड पर पानी के टैंकर, ट्रैक्टर ने स्कूटी सवार महिला को कुचला। महिला की हालत बेहद नाजुक,चालक मौके से फरार , पुलिस की तरफ से कोई कार्यवाई नहीं। गुस्साए परिजनों ने सारन थाने में जाकर अल्टीमेटम दिया की कल तक कार्यवाही का दिया की पुलिस ने अगर कल तक कार्यवाही नहीं की तो वह कुछ भी करने को उतारू हो , जायेंगे और कहा कि किसी भी अनहोनी के जिम्मेवार स्वयं प्रशासन ही होगा ।।।

Report By जॉर्नलिस्ट अजय वर्मा

1 COMMENT

  1. कार्यवाही होनी चाहिए और पीड़ित को मुआवजा मिलना चाहिए ।

LEAVE A REPLY