Video : आग लगने से प्लास्टिक दाना फैक्ट्री हुई जलकर स्वाह ।

0
857

Today Express News / Report / Ajay Verma / आज सुबह करीब 3:00 बजे ग्रेटर फरीदाबाद के काबरा गांव स्थित एक प्लास्टिक दाना बनाने वाली कंपनी में  भीषण आग लग गई जिसकी सूचना दमकल विभाग को दी गई आग इतनी भयंकर थी की दमकल विभाग की 15 गाड़ियां सुबह तक इसे बुझाने के प्रयास में जुटे रहे लेकिन प्लास्टिक की आग थमने का नाम नहीं ले रही थी हालांकि  दमकल विभाग का दावा है कि उसने आग पर काबू पा लिया है और आज सुबह तक उस पर पानी का छिड़काव किया जा रहा है

दमकल विभाग के सीनियर अफसर रामदत्त भारद्वाज ने बताया कि सुबह 2:55 पर उन्हें आग लगने की सूचना मिली थी जिस पर वह तुरंत मौके पर पहुंच गए थे और आग बुझाने का काम शुरू कर दिया था उन्होंने बताया कि करीब 15 दमकल की गाड़ियों ने सुबह होते होते आग पर काबू पा लिया था और चूंकि प्लास्टिक की आग अभी भी चिंगारियां के रूप में मौजूद है जिस पर लगातार पानी डाला जा रहा है आप किन कारणों से लगी अभी इसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है किस भाग में फैक्ट्री जलकर स्वाह हो गई जबकि  गनीमत यह रही  की किसी की जान का नुकसान नहीं हुआ ।

LEAVE A REPLY