महाकाली मंदिर 5ए ब्लॉक में खेली गई फूलों की होली

0
1182

एनएच-5ए ब्लॉक स्थित महाकाली मंदिर में फूलों की होली का आयोजन किया गया जिसमें मु य अतिथि के रूप में नगर निगम फरीदाबाद की महापौर सुमन बाला उपस्थित थी। इससे पूर्व मंदिर में पधारने पर महापौर सुमन बाला का मंदिर के प्रधान सुशील बाली,महिला मण्डल की प्रधान रीटा नवजीवन गौसांई ने माता रानी की चुनरी और पुष्प गुच्छा भेंट कर स्वागत किया। इस अवसर पर महापौर सुमन बाला ने कहा कि होली खुशियां बिखेरने और प्यार का संदेश देने का त्यौहार है। उन्होनें कहा कि होली पर हम सभी को प्रण करना है कि किसी से वैर नहीं रखना और सारे गिले शिकवे मिटाकर चारों और प्यार बांटना है। इस मौके पर महिला की मण्डल की सैकड़ों महिलाओं ने होली के गीता गए और खूब नाच किया।

LEAVE A REPLY