एशियन शूटिंग चैंपियनशिप में फरीदाबाद के लक्ष्य ने सिल्वर मैडल जीता – पीएम मोदी ने टवीट कर दी शुभकामनाये !

0
1601

TODAY EXPRESS NEWS : फरीदाबाद के युवा लक्ष्य की  एशियन शूटिंग चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल के जीत की खबर मिलते ही उनकी सोसाइटी में जमकर ढोल बाजे पर नाच गाना और एक दूसरे को मिठाई खिलाने का दौर शुरू हो गया । गौरतलब है की मूल रूप से जींद के रहने वाले लक्ष्य फरीदाबाद में रहकर शूटिंग की तयारी के  साथ -साथ अपनी BA सेकेण्ड  ईयर की पढ़ाई भी कर रहे थे।

ढोल पर झूमते नाचते गाते और एक दूसरे को मिठाई खिलाते नजर आ रहे लोग फरीदाबाद के लेक व्यू सोसाइटी के रहने वाले हैं ।  दरअसल लक्ष्य इन दिनों  फरीदाबाद के सैक्टर 48 के लेक व्यू सोसाइटी में रहकर अपनी पढ़ाई और शूटिंग की तैयारियों में जुटा था । आज जैसे ही उसकी जीत की खबर सोसायटी के लोगों को पता चली,  सोसाइटी में जश्न  मानना  शुरू हो गया और ढोल बाजे पर सोसाइटी वालों ने और उसके परिवार ने जमकर डांस किया और एक दूसरे को मिठाइयां खिला कर लक्ष्य के जीत की  बधाईयां दी ।हालाँकि  लक्ष्य का पूरा परिवार जींद में रहता है । लक्ष्य की मां की माने तो लक्ष्य  को शूटिंग का शौक सूचना प्रसारण मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठोर को मेडल मिलते देखने के बाद हुआ  और उसके बाद जब उसने शूटिंग शुरू की तो आज तक मैडम मिलने का सिलसिला रुका नही और आज भी बेटे में सिल्वर मैडल जीतकर न केवल मां बाप का बल्कि पुरे जींद जिले सहित हरियाणा प्रदेश  के लोगों और पुरे देश का नाम रोशन कर दिखाया  । लक्ष्य की मां उसकी कामयाबी के लिए उसके कोच और परिवार सहित  लक्ष्य के दादा को क्रेडिट देती है ।

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY