बाराबंकी : संदिग्ध परिस्थितियों में खेत में किसान का मिला शव

0
1154

TODAY EXPRESS NEWS : बाराबंकी के कोठी थाना क्षेत्र के कुतबापुर में एक किसान खेत में मेड बांधने घर से गया था जिस की संदिग्ध परिस्थितियों में खेत मे शव  मिला। मृतक की बेटी सरिता सरिता जब पिता को खेत में भोजन देने के लिए पहुंची तो देखा कि उसके पिता का शव  जमीन में मलबे से लगा  पड़ा हुआ है जिसकी सूचना सरिता ने गांव वालों को दी सूचना पाते ही ग्रामीणों ने इसकी सूचना परिजनों को दी  जैसे ही ये सूचना परिजनों को मिलते ही  मानो परिजनों के ऊपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा । प्राप्त जानकारी के अनुसार कल्लू पुत्र दूबर बताया जा रहा है फिलहाल इसकी सूचना ग्राम प्रधान  जिबोद ने  कोठी पुलिस को दी !


( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए बाराबंकी से संवाददाता श्रवण चौहान के साथ धीरेन्द्र सिंह पटेल )

LEAVE A REPLY