भाजपा की संकल्प पदयात्रा से आम लोगों ने किया किनारा : ललित नागर

0
801

TODAY EXPRESS NEWS : फरीदाबाद, 7 अक्टूबर। तिगांव विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसी विधायक ललित नागर ने भाजपा सरकार पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि महंगाई व भ्रष्टाचार को मुद्दा बनाकर सत्ता हासिल करने वाली भाजपा आज जनाकांक्षाओं पर पूरी तरह से असफल साबित हुई है। जहां कांग्रेस सरकार में गरीबों को निशुल्क प्लाट व बीपीएल कार्डाे का लाभ देकर उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोडऩे का कार्य किया गया वहीं भाजपा सरकार ने  चार वर्षाे के दौरान प्रदेश में 26 लाख गरीब लोगों के राशनकार्ड से नाम काटकर अपने गरीब विरोधी होने का परिचय दिया है। श्री नागर ने फरीदाबाद का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार ने इस औद्योगिक शहर को मेट्रो, बदरपुर फ्लाईओवर, सिक्स लेन हाईवे, बाईपास रोड, मेडिकल कालेज सहित अनेकों ऐसी परियोजनाएं दी, जिसने शहर के विकास को नई गति प्रदान की। वहीं हुड्डा सरकार में वाईएमसीए से बल्लभगढ़ तक मेट्रो परियोजना की शुरुआत हो चुकी थी परंतु भाजपा चार वर्षाे के दौरान भी बल्लभगढ़ तक मेट्रो सेवा शुरु नहीं कर पाई, इससे साबित होता है कि भाजपा का विकास केवल कागजों तक सिमटा हुआ है, जबकि जमीनी स्तर पर विकास शून्य है।

नागर आज अपने ‘चलो गांव की चौपाल की ओर’ कार्यक्रम के तहत गांव राजपुर में ग्रामीणों द्वारा आयोजित स्वागत समारोह में उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। इससे पूर्व गांव की सीमा से युवा बिग्रेड के साथ विधायक ललित नागर स्वयं मोटरसाइकिल चलाते हुए सभा स्थल तक पहुंचे, जहां गांव की मौजिज सरदारी की ओर से उन्हें सम्मान रुपी पगड़ी बांधकर उनका जोरदार स्वागत किया गया। ग्रामीणों ने विधायक के समक्ष अपनी समस्याएं रखते हुए बताया कि गांव में काफी संख्या में ऐसे लोग है, जो गरीब व आर्थिक रुप से कमजोर है इसलिए उनके बीपीएल कार्ड बनने चाहिए ताकि उन्हें राहत मिल सके वहीं कांग्रेस शासनकाल में गरीबों को 100-100 वर्ग गज के मुफ्त प्लाट दिए गए थे, गांव में अभी भी ऐसे अनेकों लोग है, जिनके अपने मकान नहीं है इसलिए उन्हें प्लाट दिए जाए। इसके अलावा गांव की गलियां टूटी हुई है, जिसके चलते अक्सर यहां जलभराव हो जाता है, इसलिए गलियों में खंडजों की व्यवस्था करवाई जाए। ग्रामीणों की समस्याएं सुनने के बाद विधायक ने उन्हें आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं को दूर करने के लिए वह संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश देकर इनका निराकरण करवाने का भरसक प्रयास करेंगे। उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए विधायक ललित नागर ने भाजपाईयों द्वारा शहर में निकाली जा रही संकल्प पदयात्रा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि भाजपा मंत्रियों व विधायकों की इन यात्राओं के प्रति आम लोगों का कोई रुझान नहीं है, इन यात्राओं में गिने-चुने भाजपा कार्यकर्ता ही नजर आ रहे है, जिससे साबित होता है कि भाजपा सरकार के प्रति लोगों में किस कद्र रोष व्याप्त है। उन्होंने कहा कि राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ सहित 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी प्रचंड बहुमत से सरकार बनाएगी और इन चुनावों के परिणाम भाजपा पार्टी को उनकी जमीनी हकीकत दिखाने का काम करेंगे। इस मौके पर किरनपाल सरपंच, रतनपाल सरपंच, खज़ान नम्बरदार, आदू नाथ, होशियार नाथ, किशन प्रजापत, मो0 खान, बिल्लू चंदीला, श्यामवीर चौहान, सुभाष चंदीला, सुखवीर एडवोकेट, डालचंद नागर, ऋषिपाल नम्बरदार, कृष्ण सरपंच, देशराज नाथ, लेखराज नाथ, विनोद भगत जी, परमानन्द, हीरा महाशय, वीरेंदर नागर, बाबु लाल रवि, सुनील भाटी चेयरमैन, युद्धवीर झा, सुंदर नेताजी, कमल चंदीला सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY