महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से बालिका दिवस मनाया गया.

0
659

Today Express News / Report / Ajay verma / फरीदाबाद, 28 जनवरी। उपायुक्त यशपाल के मार्गदर्शन में सरकार की हिदायतों के अनुसार बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से स्थानीय पल्ला क्षेत्र में बालिका दिवस मनाया गया। इसकी अध्यक्षता डब्ल्यूसीडीपीओ मीरा देवी ने की। उन्होंने कहा कि बेटियों की अच्छी परवरिश व उनकी शिक्षा अच्छी तरह से करवाई जाए तो निश्चित तौर पर समाज में उन्नति के मार्ग खुलेंगे। सरकार महिला सुरक्षा पर भी गंभीरता से कार्य कर रही है।   वन स्टाप सेंटर की संचालिका मीनू ने कहा कि घरेलू हिंसा व अन्य पीड़ित महिलाओं के लिए सरकार द्वारा वन स्टाप सेंटर खोले गए हैं, जहां पर महिला अपनी शिकायत दर्ज करवा सकती हैं। एनजीओ नव सृष्टि के उतम कुमार ने भी बेटियों और महिलाओं के लिए चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। इस अवसर पर सुपरवाइजर सुशीला सिंह, सविता कपूर, सुनीता देवी सहित कई महिलाओं ने भाग लिया।

LEAVE A REPLY