विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल में हुआ डिस्ट्रिक्ट आर्चरी प्रतियोगिता का शुभारम्भ

0
1225

TODAY EXPRESS NEWS : फरीदाबाद। विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल में चार दिवसीय 64वीं एसजीएफआई डिस्ट्रिक्ट आर्चरी प्रतियोगिता का शुभारम्भ हो गया  जिसमें सीबीएसई और हरियाणा बोर्ड से संबद्ध स्कूलों के छात्र हिस्सा ले रहे हैं। प्रतियोगिता का शुभारम्भ  श्री अमन यादव , ए सी पी तिगांव द्वारा तीर चला कर किया गया। श्री यादव ने इस अवसर पर सभी खिलाडियों को खेल  भावना को बनाये रखते हुए अपना बेहतर प्रदर्शन करने की बात कही। इस अवसर पर  स्कूल के डॉयरेक्टर दीपक यादव ने कहा कि जिला शिक्षा विभाग, हरियाणा सरकार द्वारा संचालित इस चार दिवसीय ६४वीं एसजीएफआई डिस्ट्रिक्ट आर्चरी प्रतियोगिता  का आयोजन 23 अगस्त से 26 अगस्त तक स्कूल के परांगण में होगा।  प्रतियोगिता में ब्यॉज एवं गर्ल्स  दोनों श्रेणी में इवेंट होने है । इसमें अंडर-14 आयुवर्ग, अंडर-17 आयुवर्ग और अंडर-19 आयुवर्ग में बॉयज व गर्ल्स कैटिगरी के रिकर्व राउंड व इंडियन राउंड खेले जाएंगे ।  प्रतियोगिता में होने वाले इवेंट सुबह 9:00 बजे से शाम 3:30 तक चलेंगे। इस दौरान बच्चों के अभिभावकों के लिए भी वहां उपस्थित रहने के विशेष इंतजाम किए गए हैं ताकि वे अपने बच्चों का हौंसला बढ़ा सकें। 

प्रतियोगिता को संचालित करने के लिए शिक्षा विभाग द्वारा आर्चरी कोच नीरज वशिष्ठ को जिम्मेदारी दी गई है। आज  मुख्य रूप से गर्ल्स के लिए आर्चरी  इवेंट हुए  जिसमें जिले के स्कूलों से 150 से अधिक गर्ल्स ने  हिस्सा लिया और अपनी प्रतिभा प्रदर्शित की । प्रतियोगिता का सुपरविजन अस्सिटेंट एजुकेशन ऑफिसर स्पोटर्स बुद्धिराम धनखड़ कर रहे हैं।  गौरतलब है कि इससे पहले भी विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल में अनेक प्रकार की राज्य और जिला स्तरीय प्रतियोगिताएं कराई जा चुकी हैं। स्कूल द्वारा 8वें सीबीएसई क्लस्टर गेमों का भी सफल आयोजन किया जा चुका है। विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल को जिला स्तरीय आर्चरी प्रतियोगिता को होस्ट करने का दूसरी बार अवसर मिला है। इस अवसर पर मुख्या रूप से धर्मपाल यादव चेयरमैन  विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल, हरबीर एईओ,  जिला पार्षद विक्रम सिंह, जिला पार्षद सुरजीत अधाना, राजू वर्मा, मुकेश यादव, हेम अधाना, बेघराज नागर, रविश्वर त्यागी, जीतराम, रामी सरपंच,बलवीर यादव  अकादमिक डायरेक्टर  सीएल  गोयल, डायरेक्टर शम्मी यादव, प्रिंसिपल कुलविंदर कौर व अन्य गणमान्य लोग उपस्तिथ थे।

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY