नरकंकाल मिलनी से दहशत का माहौल ।

0
928
breaking
breaking

Today Express News | बड़खल टूरिस्ट कांपलेक्स के पास मिला नर कंकाल । थाना सूरजकुंड क्षेत्र की अनखीर चौकी अंतर्गत परसोन मंदिर मार्ग पर बीती रात मंदिर दर्शन करने आए लोगों को एक नर कंकाल पड़ा दिखा।  लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी । कंकाल को कब्जे में लेेकर सरकारी हस्पताल रखवा दिया है। फिलहाल नर कंकाल की पहचान नहीं हो सकी है. नर कंकाल मिलने से दहशत का माहौल बना हुआ है ।

( अजय वर्मा की रिपोर्ट )

LEAVE A REPLY