कोरोना वायरस से ऐतिहात के चलते हरियाणा में 31 मार्च तक बंद रहेंगे कालेज और यूनिवर्सिटीज 

0
1197
corona Virus Update

Today Express News / Report / Ajay Verma / कोरोना वायरस का खौफ जहाँ दुनिया भर में फ़ैल चुका है और अन्य देशो में कोरोना के कारण मौत की ख़बरें भी सामने आ रही है।वहीँ वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन ने कोरोना को महामारी घोषित कर दिया है।  इसका असर हरियाणा प्रदेश में भी देखने को मिला है जहाँ हरियाणा सरकार के द्वारा एक लैटर जारी किया गया है जिसमे कोरोना वायरस से एतिहात के तौर पर 31 मार्च तक हरियाणा के तमाम कॉलेजो और यूनिवर्सिटीज को बंद रखने के आदेश दिए गए है। वहीँ टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ की तरफ से भी अपने पाठको को यह बताना चाहते है की लोग वायरल मैसेजो से सावधान रहे और साफ़ सफाई का ध्यान रखे और खासते हुए मुँह पर रुमाल ज़रूर रखे और उन्हें सर्दी , जुखाम और ख़ासी की दिक्कत जायदा हो तो अपने डाक्टर से सलाह लेकर ही इलाज करवाए ना की केमिस्ट से जाकर दवा लेकर खुद डाक्टर बने.

LEAVE A REPLY