शरद फाउंडेशन ने 50 पौधे लगाकर दिया पर्यावरण बचाने का सन्देश 

0
1258

Today Express News / Report / Ajay Verma / शरद फाउंडेशन द्वारा पौधारोपण का कार्यक्रम सेक्टर -21 बी विवेकानंद पार्क में किया गया ।मुख्य अतिथि के रूप में सी जे एम माननीय श्री मंगलेश चौबे उपस्थित पहुंचे । शरद फाउंडेशन की संस्थापक डॉ हेमलता शर्मा ने माननीय श्री मंगलेश चौबे जी को पौधा देकर सम्मानित किया।विवेकानंद पार्क में लगभग 50 पौधे शरद फाउंडेशन के पदाधिकारियों एवं फाउंडेशन के बच्चों , मुख्य अतिथि द्वारा लगाए गए। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में वाइस प्रिंसिपल गवर्नमेंट स्कूल सुशील कानवा , ज्योति संग ,आशा अरोड़ा ,अर्चना अग्रवाल , संजय गुप्ता आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे । कार्यक्रम के बारे में मुख्यातिथि और शरद फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने बताया की इस पौधरोपण कार्यक्रम का मकसद लोगो को जागरूक करना था ताकि लोग जायदा से जायदा  पौधे लगाएं और पर्यावरण को बचाया  जा सके।

LEAVE A REPLY