विजय रामलीला कमेटी में आयोजित निशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर में करीब 125 लोगो ने करवाई जाँच।  

0
257

टुडे एक्सप्रेस न्यूज़।  रिपोर्ट अजय वर्मा। फरीदाबाद । 22 अक्टूबर रविवार को फोर्टिस एस्कॉर्ट्स अस्पताल फरीदाबाद एवं रिद्धिम मेडिकल सर्विस  1C-40, एनआईटी द्वारा एनआईटी  स्थित विजय रामलीला कमिटी के प्रांगण में निशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया गया।  जिसमे बीपी , शुगर , ईसीजी आदि तरह की जांच फ़ॉर्टिस अस्पताल के डॉक्टरों व विशेषज्ञों द्वारा निशुल्क की गयी. इस कैम्प में करीब 125 लोगो ने अपने स्वास्थ्य की जांच करवाकर लाभ उठाया।

आपको बता दें की रिद्धिम मेडिकल सर्विस 1C-40,एनआईटी के संचालक भावना धवन  ने जानकारी देते हुए बताया की अक्सर देखा जाता है की लोग अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक नहीं है जिसके कारण उन्हें बिमारी के बारे में तब पता चलता है जब उनकी हालत गंभीर हो जाती है। तो ऐसे ही लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाने के लिए इस तरह के कैम्प समय समय पर लगाए जाते हैं।  उन्होंने बताया की जहाँ  एनआईटी एक नंबर स्थित विजय रामलीला कमेटी के सदस्यों के द्वारा विशेष सहयोग दिया गया।  वहीँ  फोर्टिस एस्कॉर्ट्स अस्पताल फरीदाबाद  के डॉक्टरों व विशेषज्ञों की टीम द्वारा आये हुए लोगो के स्वास्थ्य की निशुल्क जाँच की गयी. उन्होंने बताया की इस तरह के कैम्प आगे भी लगाए जाएंगे।

इस कैम्प में विजय रामलीला कमेटी के प्रधान सुनील कपूर , मोहनलाल शर्मा ,कमल शर्मा, अंकित ,  डी  डी गोयल , भरत चिब्बर , हर्ष गुलाटी , डॉ रजनी , डॉ युक्ति हसीजा , लोकेश हसीजा , सौरभ धवन , डॉ नम्रता , डॉ निखिल गुप्ता मौजूद रहे और निशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर को सफल बनाया।

LEAVE A REPLY