Today Express News | मुंबई, 12 मई, 2023: फिनटेक के क्षेत्र में और भी आगे बढ़ने के लिये तैयार, एंजेल वन लि. (पूर्व में एंजेल ब्रोकिंग लि.) ने श्री अमित मजूमदार को स्ट्रैटेजिक इनीशिएिटिव्स के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर के रूप में नियुक्त किया है। वे फिनटेक उद्योग में एंजेल वन की मौजूदगी को और भी मजबूत करने और उसकी वृद्धि को गति देने की रणनीतिक पहलों के लिये जिम्मेदार होंगे। श्री अमित को वित्तीय सेवा उद्योग मेंबड़ा अनुभव है। वे व्यवसाय रणनीति एवं वृद्धि, विलय एवं अधिग्रहण, परिचालन,जोखिम और अनुपालन के विशेषज्ञ हैं। उनके पास बाजार की विभिन्नहलचलों, व्यवसाय प्रक्रिया की रि-इंजीनियरिंग और बड़ी टीमोंके प्रबंधन में रिटेल स्तर की लाभप्रदता का एक साबित ट्रैक रिकॉर्ड है। एंजेल वन सेपहले श्री अमित जानी-मानी संस्थाओं में नेतृत्व के पदों पर रह चुके हैं,जैसे कि वेलस्प्रिंग हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड और एजीएसस ट्रांजेक्टटेक्नोलॉजीज लिमिटेड। वे ईवाय, चोहंग बैंक,रैबो इंडिया फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड (रैबोबैंक इंटरनेशनल के पूर्ण स्वामित्ववाली सहायक कंपनी) और एम्बिट कॉर्पोरेट फाइनेंस पीटीई लिमिटेड के साथ भी जुड़े रहेहैं। इससे पहलेअमित 2004 से 2015 के बीच एंजेल वन लि. से जुड़ेथे। वे कार्यकारी निदेशक एवं मुख्य रणनीति अधिकारी थे और उन्होंने स्थायी रूपसे लाभप्रद वृद्धि में योगदान दिया, जिससे व्यवसायके सभी कार्यों में सुगम और मापनीय परिचालन हुआ। एंजेल वन लि. के चेयरमैनएवं प्रबंध निदेशक श्री दिनेश ठक्कर ने कहा, “बाजार की गति में तेज विकास के साथ हमचुस्त और पूर्वसक्रिय दृष्टिकोण रखना चाहते हैं। अमित का व्यापक अनुभव औररणनीतिक दक्षता उस वक्त हमारे व्यवसाय को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिकानिभाएगी, जब हम भारत कासबसे भरोसेमंद फिनटेक प्लेटफॉर्म बनने का प्रयास करेंगे। उनके नेतृत्व में हमेंकई गुना वृद्धि की आशा है।” एंजेल वन लि. के कार्यकारीनिदेशक- रणनीतिक पहलें, श्री अमितमजूमदार ने कहा, “एंजेल वन ने खुद को फिनटेक के अग्रणी के रूप में स्थापितकिया है। मैं एक बार फिर इस कंपनी की रणनीतिक पहलों में योगदान देने और इसकीवृद्धि को बढ़ाने के लिये उत्साहित हूँ। मुझे लक्ष्यों को पाने के लिये एकप्रतिभाशाली टीम के साथ काम करने और हमारे ग्राहकों तथा दूसरे साझीदारों को वैल्यूदेने का इंतजार है। यह एंजेल वन की महत्वाकांक्षी योजनाओं को साकार करने के लियेउसे समर्थ बनाने का एक बेहतहरीन मौका है।” श्री अमित एक पेशेवर गिटारिस्ट रहे हैं। उनके दूसरे शौक हैं लंबी दूरी कीदौड़, पढ़ना, यात्रा करना, हाइकिंग और वाइल्डलाइफ फोटोग्राफी।
Home MORE TOPICS एंजेल वन ने अपनेनेतृत्व को मजबूत किया; अमित मजूमदार को एक्जीक्यूटिवडायरेक्टर- स्ट्रैटेजिक...
- Advertisement -
LATEST NEWS
MUST READ
- Advertisement -