युवा समाजसेवी अनुज भाटी का जन्मदिन आज , शुभकामनाये देने का लगा तांता

0
6810

Today Express News / Report / Ajay verma / युवा सोच व कर्मठ समाजसेवी,और युवा आगाज़ संगठन के मजबूत स्तम्भ रुपी,भाई अनुज भाटी(सागरपुर)जी को टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ की तरफ से उनके जन्मदिवस पर ढेर सारी बधाई।और अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हैं।  अनुज भाटी को सोशल मीडिया और फोन पर बधाइयों का ताँता सुबह से ही लगा हुआ है।  आपको बता दें की अनुज भाटी फरीदाबाद के एक युवा और ईमानदार समाजसेवी है।  अनुज समय समय पर प्रदूषण के मुद्दे को लेकर वीडियो और फोटो शेयर करते रहते है ताकि लोग जागरूक हो।  हम  उनके जन्मदिन पर यही कामना करते है की अनुज भाटी स्वस्थ रहे और भविष्य में एक बड़े मुकाम पर पहुंचे ताकि समाजसेवा का जज्बा वह आर्थिक तौर पर भी दिखा सकें।  उनकी निऱ्स्वार्थ समाजसेवा को हमारा सलाम।

LEAVE A REPLY