कोविड-19 के चलते डीसीपी बल्लभगढ़ ने सभी थाना प्रभारी एवं चौकी इंचार्ज के साथ की मीटिंग।

0
2240

Today Express News / Ajay Verma / आज दिनांक 17 जून को पुलिस उपायुक्त बल्लभगढ़ मकसूद अहमद ने बल्लभगढ़ जॉन में आने वाले सभी थाना एवं चौकी प्रभारियों के साथ कोविड-19 के चलते मीटिंग आयोजित की। मीटिंग के दौरान बल्लभगढ़ जॉन के सभी एसीपी, थाना प्रबंधक और चौकी इंचार्ज मौजूद रहे। श्री मकसूद अहमद डीसीपी बल्लबगढ़ ने कोविड-19 के चलते थानों एवं चौकियों में विशेष सावधानियां बरतने बारे दिशा निर्देश दिए। पुलिस उपायुक्त ने कहा कि बाहर से आने वाले फरियादियों के साथ उचित दूरी बनाकर रखें एवं पारदर्शी प्लास्टिक का उपयोग करें। उन्होंने कहा कि पुलिस को मेडिकल कराने के लिए अस्पताल भी जाना पड़ता है। अस्पताल जाने से पहले मास्क, फेस शिल्ड, हैंड ग्लव्स का इस्तेमाल करें। हाथों को साबुन से बार-बार धोते रहें। याद रखें कि हाथों को आंख नाक एवं मुंह पर ना छूएं। पुलिस उपायुक्त ने कहा कि पुलिसकर्मी ड्यूटी के साथ-साथ अपने स्वास्थ्य का भी ध्यान रखें इम्यूनिटी को स्ट्रांग करने के लिए विटामिन सी लेते रहे।

LEAVE A REPLY