‘फिल्म की शूटिंग पूरी होना मेरे लिए तकलीफदेह है’: ‘तेरे इश्क़ में’ की शूटिंग खत्म होने पर आनंद एल राय हुए भावुक

0
52

टुडे एक्सप्रेस न्यूज़। रिपोर्ट मोक्ष वर्मा। मुंबई, फिल्म निर्माता आनंद एल राय अपनी कहानियों में अपना दिल खोलकर रखने के लिए जाने जाते हैं। लेकिन यह सिर्फ उनकी कहानियों तक सीमित नहीं है—बल्कि उन लोगों के साथ भी उनका गहरा जुड़ाव को दर्शाता है, जो इन कहानियों को पर्दे पर लाते हैं। जैसे ही ‘तेरे इश्क़ में’ की शूटिंग पूरी हुई, फिल्म की मुख्य अभिनेत्री कृति सैनन ने एक भावुक पल साझा किया, जिसमें उन्होंने फिल्म निर्माता आनंद एल राय को भावपूर्ण ट्रिब्यूट दी और उनको “हमारे जहाज का कप्तान” कह कर पुकारा। जो तस्वीर उन्होंने साझा की, उसमें दोनों एक-दूसरे को गर्मजोशी से गले लगाते नज़र आ रहे हैं—जो इस फिल्म के निर्माण के दौरान सौहार्द और रचनात्मक तालमेल का उपयुक्त प्रतीक है।

आनंद एल राय ने इस फोटो को अपने सोशल मीडिया पर साझा करते हुए दिल से लिखा कि वह न सिर्फ कृति को याद कर रहे हैं, बल्कि यह भी कि अपनी फिल्मों को रैप करना उनके लिए बहुत तकलीफदेह होता है। आनंद एल राय ने लिखा, “यह कप्तान पहले से ही आपको मिस कर रहा है। और ईमानदारी से स्वीकार करता हूँ: फिल्म की शूटिंग पूरी होना मेरे लिए बहुत तकलीफदेह होता है।”

नीचे उनका भावनात्मक संवाद देखे:
https://www.instagram.com/stories/aanandlrai/3668323369235461600/

यह दिल को छू लेने वाला संवाद आनंद एल राय और उनकी हीरोइन कृति सैनन के बीच उस गहरे भावनात्मक रिश्ते का प्रमाण है, जो किसी फिल्म के निर्माण के दौरान परदे के पीछे विकसित होता है।
जैसे ही ‘तेरे इश्क़ में’ पोस्ट-प्रोडक्शन की ओर बढ़ रही है, यह साफ है कि यह फिल्म सिर्फ परदे पर दिखाई देने वाली प्रेम कहानी नहीं है, बल्कि परदे के पीछे बने सच्चे रिश्तों की कहानी भी है।

गुलशन कुमार, टी-सीरीज़ और कलर येलो प्रस्तुत करते हैं ‘तेरे इश्क में’, आनंद एल राय और हिमांशु शर्मा द्वारा निर्मित, भूषण कुमार और कृष्ण कुमार द्वारा सह निर्मित। आनंद एल राय द्वारा निर्देशित और हिमांशु शर्मा द्वारा लिखित इस फिल्म में ए.आर. रहमान द्वारा संगीतबद्ध है, जिसके बोल इरशाद कामिल ने लिखे हैं, जो इस साल के अंत में रिलीज़ होने वाली है।

LEAVE A REPLY