एनआईटी पांच में जरूरतमंद लोगों को सूखा राशन बांटा गया।

0
821

Today Express News / Report / Ajay verma / फरीदाबाद। कोरोना संकट के दौर सहयोग फाउंडेशन के ल‌िए मसीहा बन कर उभरी है। फाउंडेशन की ओर से सेक्टर-23 संजय कॉलोनी और एनआईटी पांच में जरूरतमंद लोगों को सूखा राशन बांटा गया। इस दौरान करीब 50 लोगों को राशन दिया। ऐसे में लोगों के चेहरों की खुशी देखते ही बन रही थी। सहयोग फाउंडेशन के सदस्य विपुल चौहान और अखिलेश चौहान ने बताया कि कोरोना वायरस के कारण लागू हुए लॉकडाउन में लोगों के समक्ष आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। इसकी वजह लोगों की कंपनियों से नोकरी छूट गई। उन्हें नौकरी से निकाल दिया गया। कंपनी की ओर से अप्रैल का वेतन नहीं दिया गया। ऐसे में किराए के मकान में रहना और घर खर्च चलाना लोगों के लिए भारी पड़ रहा है। मकान मालिक किराया छोड़ने को तैयार नहीं। जेब में खाने के ल‌िए पैसे नहीं है। इस कारण उन्हें मजबूरीवश अपने घरों को वापस लौटना पड़ रहा है। फाउंडेशन की टीम को जब ऐसे जरूरतमंदों की जानकारी मिली तो वह मददगार बन कर उनके पास पहुंचे। टीम की ओर से सभी को एक-एक माह का सूखा राशन ‌बांटा गया। इसमें आटा, दाल, चावल, नमक, मिर्च सहित अन्य मसाले और साबुन शामिल है। उन्होंने कहा कि टीम का मुख्य उद्देश्य जरूरतमंदों की सेवा करना है। वह सेवाभाव का कार्य आगे भी हमेशा जारी रखेंगे।

LEAVE A REPLY