सबडिवीजन सिटी वन के हुए कर्मचारी चुनाव में प्रीतम सिंह को प्रधान एवं राहुल को सचिव पद पर कर्मचारियों ने निर्विरोध चुना

0
286

टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ / रिपोर्ट अजय वर्मा / फरीदाबाद 12 अगस्त, आज बल्लभगढ़ यूनिट के अंतर्गत आने वाली सब डिवीजन सिटी वन में यूनिट के प्रधान मदन गोपाल शर्मा की अध्यक्षता एवम यूनिट के सचिव सुरेन्दर शर्मा के नेतृत्व में एचएसईबी वर्कर यूनियन कर्मचारियों के चुनाव सिटी वन दफ्तर में शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराये गए । जिसमे सब डिवीजन सिटी वन से सभी कर्मचारियों ने प्रीतम सिंह (AFM) को सब यूनिट का प्रधान, विक्रम सिंह (LM) को उपप्रधान, राहुल (LDC) को सचिव, दिगम्बर सिंह (ALM) को सहसचिव, राकेश (AFM) को कैशियर, विजेन्दर सिंह (ALM) को संगठनकर्ता-1, रोहित (LDC) को संगठनकर्ता-2, राहुल  (LM) संगठनकर्ता-3 के पद पर कर्मचारियों ने अपनी सहमति जताते हुए सर्वसम्मति से चुना । जिसके बाद एचएसईबी वर्कर यूनियन में अपने अपने पद की गोपनीयता के लिये चुने गए नये पदाधिकारियों को यूनियन के वरिष्ठ नेता सन्तराम लाम्बा ने सभी का फूलमालाओं से जोरदार स्वागत करते हुए शपथ ग्रहण करवाई ।

————————— टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ पर ख़बर व विज्ञापन चलवाने के लिए संपर्क करें – अजय वर्मा 9953753769

LEAVE A REPLY