जेनिथ हॉस्पिटल में ” अटल बिहारी वाजपेई जी” की जयंती पर” ब्लड डोनेशन कैंप में 50 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ

0
560
On the birth anniversary of _Atal Bihari Vajpayee ji_ at Zenith Hospital, 50 units of blood were col

टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ । रिपोर्ट । अजय वर्मा । बल्लभगढ़।  मोहना रोड पर स्थित जैनिथ हॉस्पिटल  में तीसरा ब्लड डोनेशन कैंप आयोजित किया गया ,जय जिसमें रक्तदाताओं के माध्यम से 50 यूनिट ब्लड एकत्र हुआ। यह ब्लड संत भगत सिंह महाराज हॉस्पिटल के ब्लड बैंक को दिया गया।  जैसा कि जेनिथ हॉस्पिटल अपने सामाजिक सरोकारों को निभाते हुए सामाजिक क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाता रहता है चाहे पर्यावरण संरक्षण हो या ब्लड डोनेशन , इसी कड़ी में आज जेनिथ हॉस्पिटल में अटल बिहारी वाजपेई जी” की जयंती ( 25 दिसंबर ) को  ब्लड डोनेशन कैंप आयोजित किया गया ।

शेष खबर वीडियो के नीचे —

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता और कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा के बड़े भाई टिपर चंद शर्मा  ने शिरकत की  , वहीं विशिष्ट अतिथि के तौर पर जिला आई एम ए ( फरीदाबाद ) की अध्यक्षा डॉ पुनीता हसीजा रहीं।   वरिष्ठ भाजपा नेता टिपर चंद शर्मा ने  इसअवसरपर पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि अटल बिहारी वाजपेई जी जैसी महान शक्सियत की जयंती पर रक्तदान शिविर आयोजित करना जेनिथ हॉस्पिटल द्वारा एक महान काम है उन्होंने रक्तदाताओं का भी हौसला बढ़ाया।

इस अवसर पर विषेश रूप से जेनिथ हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ जी के शर्मा , डॉ  प्रियंका शर्मा ( डायरेक्टर ) , श्री आर सी शर्मा , राजेश कश्यप , (निदेशक ), समाजिक कार्यकर्ता पारस जैन, सामाजिक कार्यकर्ता बुद्धा सैनी, समाजसेवी राकेश गुज्जर, जसप्रीत कौर ( एच आर प्रमुख ) , मार्केटिंग टीम से अशोक कुमार, सतीश गर्ग , दीपक कुमार , विषेश रूप से उपस्थित रहे।   डॉ जी के शर्मा एवं डॉ प्रियंका शर्मा ने सभी आए हुए अतिथियों, ब्लड डोनर्स, और पत्रकारों का अभार व्यक्त किया और कहा कि वे सामाजिक कार्यों को जारी रखेंगे।

LEAVE A REPLY