Browsing: मानव रचना शैक्षणिक संस्थान

टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ । रिपोर्ट अजय वर्मा । 13 मार्च, 2024 मानव रचना शैक्षणिक संस्थान (एमआरईआई) ने यूके सरकार की ट्यूरिंग योजना के तहत हैवंत एंड साउथ डाउन्स कॉलेज (एचएसडीसी) यूके से आए छात्रों के प्रतिनिधि मंडल की मेज़बानी की। 20 फरवरी से 7 मार्च, 2024 तक यूके एलीट स्पोर्ट्स ग्रुप (यूकेईएसजी) के सहयोग से आयोजित हुए इस दौरे का उद्देश्य खेलकूद, मीडिया और सांस्कृतिक अनुभव के आदान-प्रदान को बढ़ावा देना रहा।

टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ । रिपोर्ट अजय वर्मा । फरीदाबाद । केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने कहा कि 1 फरवरी से 20 फरवरी के मध्य स्वामी विवेकानंद जयंती से महर्षि दयानंद सरस्वती जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित हुए हर परिवार सूर्यनमस्कार कार्यक्रम ने अपनी चरम सीमा को प्राप्त करते हुए सफलता की प्राप्ति की है। इसी कड़ी में हरियाणा योग आयोग द्वारा मानव रचना शैक्षणिक संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में राज्य स्तरीय कार्यक्रम मानव रचना विश्वविद्यालय, फरीदाबाद में आयुष विभाग, शिक्षा विभाग, खेल विभाग, पतंजलि योग समिति, ओम योग संस्थान के सहयोग से आयोजित किया गया।

टुडे एक्सप्रेस न्यूज़।  रिपोर्ट अजय वर्मा। फरीदाबाद, 28 अक्टूबर, 2023: मानव रचना शैक्षणिक संस्थान (एमआरईआई) में शनिवार को दीक्षांत समारोह का आयोजन हुआ। मानव रचना यूनिवर्सिटी (एमआरयू), मानव रचना इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च एंड स्टडीज (एमआरआईआईआरएस) और मानव रचना डेंटल कॉलेज (एमआरडीसी) के इस संयुक्त दीक्षांत समारोह का शुभारंभ दीप जलाकर किया गया। इस दौरान भारतीय विज्ञान संस्थान के पूर्व निदेशक पद्मश्री प्रोफेसर पद्मनाभन बलराम बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे। मौके पर एमआरईआई की चीफ पैट्रन श्रीमती सत्या भल्ला, अध्यक्ष डॉ. प्रशांत भल्ला, उपाध्यक्ष डॉ. अमित भल्ला, एमआरआईआईआरएस के उपकुलपति डॉ. संजय श्रीवास्तव, एमआरयू के उपकुलपति डॉ. आईके भट, महानिदेशक एमआरईआई डॉ. एनसी वाधवा आदि मौजूद रहे।

टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ । रिपोर्ट अजय वर्मा । फरीदाबाद, मानव रचना शैक्षणिक संस्थान (एमआरईआई) में यूनाइटेड किंगडम के यूनाइटेड किंगडम इलीट स्पोर्ट्स ग्रुप (यूकेईएसजी) और हवंत एंड साउथ डाउन्स कॉलेज (एचएसडीसी) से प्रतिनिधि मंडल तीन दिवसीय शैक्षणिक दौरे के लिए पहुंचा। इसके तहत प्रतिनिधियों ने दोनों देशों के बीच शिक्षा, संस्कृति और खेलकूद के आदान-प्रदान के लिए विचार साझा किए और भावी योजनाओं पर बातचीत की। प्रतिनिधि मंडल में यूकेईएसजी के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर श्री लकबीर सिंह, एचएसडीसी से अंतर्राष्ट्रीय कार्यक्रम निदेशक श्री एरोन बटसन और एचएसडीसी से एजुकेशनल विजिट कोऑर्डिनेटर बॉबी क्राउन शामिल रहे।

टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ । रिपोर्ट अजय वर्मा । फरीदाबाद | मानव रचना शैक्षणिक संस्थान (एमआरईआई) में शनिवार को मानव रचना प्लेसमेंट उत्सव ‘उपलब्धि’ – सेवर द सक्सेस का आयोजन हुआ। कॉरपोरेट रिसोर्स सेंटर (सीआरसी) की ओर से आयोजित हुए इस कार्यक्रम में सत्र 2022-23 में प्लेसमेंट ड्राइव के जरिए नौकरी के अवसर पाने वाले छात्रों की उपलब्धियों का जश्न मनाया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि हम्बोल्ट वेदाग इंडिया के प्रेजीडेंट व मैनेजिंग डायरेक्टर अशोक कुमार डेंबला मौजूद रहे। जबकि विशिष्ट अतिथि के तौर पर बारको के डायरेक्टर एचआर स्क्वाड्रन लीडर (सेवानिवृत्त) डिंपल रावत और इलेट्रिक वन के सीईओ व फाउंडर अमित दास शामिल हुए।

टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ / रिपोर्ट अजय वर्मा / फरीदाबाद, 19 अप्रैल, 2023: अगर एनीमेशन, वीएफएक्स, मशीन लर्निंग, साइबर सिक्योरिटी, लिबरल आर्ट्स, और रोबोटिक्स जैसे आधुनिक कोर्स आपकी पहली पसंद हों, बीए व बीकॉम जैसे परंपरागत कोर्सों में दाखिला लेना चाहते हों या फिर किसी स्पेशलाइजेशन के साथ डिग्री पूरी करना चाहते हों मानव रचना में आपके इन सभी के विकल्प मिलेंगे। शैक्षणिक सत्र 2023-24 को लेकर मानव रचना में दाखिले के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया 21 अप्रैल को समाप्त हो रही है। इसके लिए छात्र वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन पंजीकरण करा सकते हैं।

टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ । रिपोर्ट अजय वर्मा ।फरीदाबाद, मई, 2022, शुक्रवार: मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल – सेक्टर 14, फरीदाबाद ने 20 मई, 2022 को मुख्य अतिथि श्री विकास कुमार अरोड़ा – पुलिस आयुक्त, फरीदाबाद तथा श्री अमित गुलिया – एचसीएस; डॉ अमित भल्ला – उपाध्यक्ष, MREI; श्री सरकार तलवार – खेल निदेशक, MREI और श्री संजय सपरा, महासचिव – एफडीबीए की उपस्थिति में संसद खेल महोत्सव के लिए बैडमिंटन खेलों के उद्घाटन की मेजबानी की। 

टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ / रिपोर्ट अजय वर्मा / फरीदाबाद, 30 सितंबर:    अब मानव रचना और नगर निगम फरीदाबाद मिलकर फरीदाबाद को स्वच्छ बनाएंगे। इसे लेकर फरीदाबाद के निगमायुक्त यशपाल यादव ने रेडियो मानव रचना पर अपने विचार साझा किए। उन्होंने कहा, कि मानव रचना शैक्षणिक संस्थान शिक्षा क्षेत्र के साथ-साथ समाज कल्याण के लिए काफी अच्छा कार्य करता रहा है, अब नगर निगम और मानव रचना मिलकर फरीदाबाद के लोगों को जागरूक करेंगे और फरीदाबाद को स्वच्छ और हरित बनाएंगे। उन्होंने बताया कि इस प्रोजेक्ट में मानव रचना, नगर निगम का सीएसआर पार्टनर है। उन्होंने उम्मीद जताई, एमसीएफ द्वारा दिए गए ‘स्वच्छ स्कूल, स्वच्छ घर’ के नारे को सफल बनाया जाएगा।

टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ । रिपोर्ट अजय वर्मा । फरीदाबाद, सितंबर 16,: मानव रचना शैक्षणिक संस्थान के संस्थापक डॉ. ओपी भल्ला की याद में ब्लड डोनेशन कैंप आयोजित किया गया, जिसमें 650 यूनिट रक्तदान किया गया। इस दौरान कैंपस में कोविशील्ड वैक्सिनेशन ड्राइव भी रखा गया जिसमें 1270 लोगों ने टिके लगवाए । मानव रचना शैक्षणिक संस्थान के रजत जयंती वर्ष के अवसर पर डॉ. ओपी भल्ला फाउंडेशन ने नौ अलग-अलग एनजीओ को 25000 किलो चावल और दाल दान किया।

Today Express News / Ajay Verma / फरीदाबाद, 09 जुलाई: मानव रचना शैक्षणिक संस्थान अपने 25वें वर्ष में प्रवेश करने का जा रहा है। रजत जयंती के उपलक्ष में संस्थान द्वारा भगवत गीता संवाद का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. करण सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि हिस्सा लिया।