वोटर्स पार्टी किसानों के समर्थन में खड़ी है : सहीराम रावत

0
1644
Voters party stands in support of farmers Sahiram Rawat

Today Express News / Report Ajay verma / फरीदाबाद : वोटर्स पार्टी ने अपने कार्यालय पर प्रेस वार्ता का आयोजन किया। राजनीति सुधारक भाई सही राम रावत संयोजक ने कहा कि  जिसका मुख्य उद्देश्य किसान और सरकार के बीच में चल रही तीन अध्यादेश बिल की जंग में किसानों का समर्थन करते हुए हम सरकार को चेतावनी देना चाहते हैं कि देश के अन्नदाता किसान और जवान भी अनदेखी करने का मतलब सरकारों का समाज के प्रति विश्वास को खत्म करना होगा इससे लोकतंत्र सुरक्षित नहीं रह पाएगा। इसलिए हम सभी देश के किसान भाइयों से अपील करते हैं कि अपने हक की लड़ाई जरूर लड़े हम आपकी लड़ाई में आपके साथ है लड़ाई किस तरह से लड़ी जाए जिससे लड़ने में आसानी भी हो और समाज के किसी भी वर्ग को कोई नुकसान या परेशानी ना हो। और साथ ही सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों को भी हमसे ना भिड़ना पड़े। इसलिए सभी से अपील है कि कानून बनाने वाली सरकार के वह सभी राजनीतिक पार्टियों के सांसदों और विधायकों का घेराव जब तक जारी रखा जाए जब तक सरकार किसानों की बात नहीं मान लेती इस वार्ता के मुख्य रूप पार्टी के प्रदेश सह संयोजक राजीव रंजन त्यागी, विजेंद्र डागर महासचिव, करतार सिंह जिला संयोजक उपस्थित रहे।

video news –

LEAVE A REPLY