येलो फर्टिलिटी ने कमज़ोर तबकों के लिए लगाए मुफ्त हेल्थ कैंप, 300 से ज़्यादा जोड़ों को मिली मदद

0
57

आईवीएफ वीक (20–27 जुलाई) के दौरान येलो फर्टिलिटी के सभी क्लीनिक में मिल रही है मुफ्त सलाह

टुडे एक्सप्रेस न्यूज़। 28 जुलाई 2025: वर्ल्ड आईवीएफ डे के मौके पर, येलो फर्टिलिटी ने गुरुग्राम और कश्मीर के दूरदराज़ इलाकों में स्थानीय अस्पतालों और नर्सिंग होम्स के साथ मिलकर मुफ्त फर्टिलिटी कैंप आयोजित किए। इन साझेदारी के ज़रिए उन समुदायों तक पहुंच बन पाई जहां अब भी इनफर्टिलिटी अभी भी एक चर्चाजनक विषय माना जाता है।

इन कैंप्स में 300 से ज़्यादा जोड़ों ने भाग लिया, जहां उन्हें मुफ्त में फर्टिलिटी से जुड़ी जांच और विशेषज्ञों द्वारा महत्वपूर्ण सलाहें दी गई।

इन हेल्थ कैंप्स में शामिल हुए लोगों को अपनी रिप्रोडक्टिव हेल्थ संबंधी चिंताओं को खुलकर साझा करने का एक सुरक्षित मौका दिया गया। कैंप की खास बात रही इंटरैक्टिव अवेयरनेस सेशन्स, जहां बिना किसी जजमेंट के इनफर्टिलिटी पर बातचीत हुई। इन सेशन्स में आम कारणों पर चर्चा की गई, यह बताया गया कि कब डॉक्टर से मिलना चाहिए, साथ ही महिला इनफर्टिलिटी और लो AMH जैसे मिथकों पर भी रौशनी प्रदान की गई।

इन सेशन्स में आईवीएफ से जुड़े भावनात्मक और आर्थिक पहलुओं पर भी बात की गई। साथ ही, मौजूद जोड़ों को ‘येलो कॉन्ट्रैक्ट’ के बारे में भी बताया गया — यह एक ट्रांसपेरेंट और ऑल-इनक्लूसिव आईवीएफ पैकेज है, जिससे ऊपर के खर्चों का डर खत्म होता है और इलाज को अधिक सुलभ बनाया जा सकता है।

येलो फर्टिलिटी एंड आईवीएफ की सीईओ अंबिका भैक ने कहा, “यह कैंप्स हमारे उस मूल विश्वास का प्रमाण हैं कि पेरेंटहुड किसी सिर्फ अमीरों के लिए नहीं, बल्कि हर इंसान का हक है। वर्ल्ड आईवीएफ डे पर हमारा उद्देश्य सिर्फ जागरूकता फैलाना नहीं, बल्कि लोगों के लिए फर्टिलिटी केयर को आसान बनाना था। लोकल हेल्थ सेटअप्स के साथ हमारी साझेदारी ने हमें ऐसे इलाकों तक पहुंचने में मदद की, जहां लोग अब भी खुलकर बात करने में हिचकते हैं।

उन्होंने आगे कहा, “लोगों की जबरदस्त प्रतिक्रिया हमारे मिशन को और मज़बूत करती है — कि विज्ञान-आधारित और संवेदनशील फर्टिलिटी केयर को हर किसी तक पहुंचाना ज़रूरी है, चाहे वो देश के किसी भी कोने में हो। जैसे-जैसे हम 2030 तक 100 सेंटर खोलने की दिशा में बढ़ रहे हैं, ऐसे प्रयास हमें मूलभूत सच्चाई से जोड़े रखते हैं।”

कैंप्स के दौरान कई जोड़ों ने पहली बार खुलकर अपने लंबे और अकेले संघर्ष के बारे में बात की। कई ने आभार जताया कि उन्हें पहली बार किसी ने सुना और उन्हें सवाल पूछने का मौका प्रदान किया।

येलो फर्टिलिटी एंड आईवीएफ देशभर में सही, किफायती और संवेदनशील फर्टिलिटी केयर पहुंचाने के अपने मिशन पर आगे बढ़ रहा है। ऐसे कदम इनफर्टिलिटी जैसे मुद्दे पर बातचीत को सामान्य बनाने की दिशा में अहम साबित हो रहे हैं।

LEAVE A REPLY