उपायुक्त ने बताया कि सरकार ने अधिसूचना जारी कर उप खजाना पलवल को जिला खजाना के रूप में अपग्रेड कर दिया है

0
1270

TODAY EXPRESS NEWS ( Ajay verma ) पलवल । उपायुक्त मनीराम शर्मा ने बताया कि सरकार ने अधिसूचना जारी कर उप खजाना पलवल को जिला खजाना के रूप में अपग्रेड कर दिया गया है। उप खजाना होडल व उप खजाना हथीन जिला खजाना कार्यालय पलवल के अंतर्गत रहेंगे। सहायक खजाना अधिकारी मुंशीराम ने बताया कि कर्मचारियों को पैंशन तथा खजाना कार्यालय संबंधी अन्य कार्यों के लिए फरीदाबाद जिला खजाना कार्यालय जाना पड़ता था। लेकिन पलवल खजाना कार्यालय अपगे्रड होने से उक्त सभी कार्य जो फरीदाबाद खजाना कार्यालय में होते थे वे अब जिला खजाना कार्यालय पलवल में होंगे।


CONTACT : AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY