TODAY EXPRESS NEWS ( REPORT BY AJAY VERMA ) दुकान का शटर तोड़कर अंदर घुसा दिखाई दे रहा यह वही ट्रक है जिसकी तेज रफ्तार के कहर से दुकान की मालकिन और उसका बेटा बाल -बाल बच गए क्योकि घटना से मात्र पाँच मिनट पहले ही उन्होंने दुकान बंद की थी और दुकान के पीछे बने अपने मकान में गए थे कि जोरदार धमाका हुआ जिसे सुनकर वह घबरा गए और बाहर आकर देखा तो ट्रक दुकान के अंदर घुसा हुआ था ।जिसकी वजह से उन्हें भारी नुकसान हुआ है।उनके मुताबिक उन्होंने पाँच मिनट पहले ही दुकान बंद की थी और घर जे अंदर ही घुसे थे कि हादसा हो गया।इस हादसे में ट्रक ड्राइवर तो बाल बाल बच गया लेकिन कडेक्टर को गम्भीर चोटे आई जिसे सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया ।
सुमन ,दुकान की मालकिन
वही कंडेक्टर की माने तो ड्राइवर ने शराब पी रखी थी जिसकी वजह से ट्रक असंतुलित हो गया और ट्रक दुकान में जा घुसा।
घायल ,कंडेक्टर
वही पुलिस की माने तो उन्हें सूचना मिली थी कि एक ट्रक अनबैलेंस होकर दुकान में घुस गया है जिसकी सूचना और वह मौके पर पहुँचे है फिलहाल पीड़िता दुकान की मालकिन से शिकायत ली जा रही है जिसके बाद आगे की कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।ड्राइवर को काबू कर लिया गया है ड्राइवर ने शराब पी थी या नही उसका पता मेडिकल के बाद ही चलेगा और कितने का नुकसान हुआ है उसके बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता
बिनोद कुमार ,थाना मुजेसर प्रभारी
CONTACT : AJAY VERMA 9953753769 , 9716316892