पर्यटकों को भा रहे हैं आसाम टिक सागवान से बने सोफा व फूल दान

0
1684

TODAY EXPRESS NEWS : सूरजकुंड (फरीदाबाद), 07 फरवरी। 33वें अंतरराष्टï्रीय सूरजकुंड क्राफ्ट मेले में बेहद सुंदर कारिगीरी से बने आसाम टिक सागवन लडक़ी के सोफा, झूला, रोकिंग चेयर, रिलक्स चेयर, लकड़ी के बने फूल दान देसी विदेशी पर्यटकों का ध्यान आकर्षित कर रहे हैं। अपने घर की सुंदरता में चार चांद लगाने व कुछ अलग लुक देने के शौकिन पर्यटक अपनी पंसद अनुसार खरीदारी कर रहे हैं। कुशल कारीगरों द्वारा सौ प्रतिशत हस्तकलां के बनाए टेलीफोन, लैंप, डाइनिंग टेबल, मैगजीन बॉक्स और विशेष कढ़ाई तैयार किए बच्चों की रिडिंग टेबल पर्यटकों का खरीदारी के लिए मजबूर करते हैं।

उत्तरप्रदेश के सहारनपुर वासी मोहम्मद जिशान ने बताया कि यह उनका खानदानी पेशा है और अंतरराष्टï्रीय सूरजकुंड मेले में पिछले चार साल से लगातार आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि सूरजकुंड मेला वर्तमान मशीनी युग की चकाचौंद में लुप्त हो गए हस्तशिल्प, हथकरधा की विविधता व समृद्वि करने का बेहतरीन मंच है। लोगों की मांग व दिलचस्पी हमे हर बार कुछ बेहतर करने की प्रेरणा देता है। उन्होंने बताया कि उनके पास दौ सौ रूपये से लेकर एक लाख रूपये तक का सामान है। जिशान ने बताया कि सूरजकुंड मेला हम जैसे कारीगरों के लिए वरदान से कम नहीं हैं।

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY