108 वर्ष की देहदानी फुलझारा हुई खामोश

0
1077

TODAY EXPRESS NEWS( उत्तर प्रदेश –  बाराबंकी ) फूलझारा पत्नी राम सागर आयु लगभग 108 वर्ष   निवासी तपापुर  जो भकियू में अपनी देहदान 4 फरवरी 2015 को बाराबंकी के जिलाधिकारी योगेश्वर राम मिश्र व बाराबंकी के सीएमओ की अध्यक्षता में सामुदायिक उप स्वास्थ्य केंद्र  कोठी के पास अयोध्या मिश्रा के परिसर  में भकियू ने  चौपाल लगाया था जिसमें फुलझारा ने देहदान करने  की  घोषणा किया था । जिनका  सोमवार कि बीती रात करीब 1 बजे लंबी बीमारी के कारण उनकी मृत्यु हो गई । परिजनों ने इसकी सूचना भारतीय किसान यूनियन के जिम्मेदारो को दी जिम्मेदारों ने इसकी सूचना केजीएमयू के डॉक्टरों को अवगत कराया । केजीएमयू के डॉक्टर पुनीत मिश्रा व कुलदीप नारायण  अपनी टीम के साथ पहुंचकर शव में से नेत्र निकालकर अपने कब्जे में ले लिया। इसके अलावा शव को केजीएमयू के लिए भेज दिया। आपको बता दें फुलझारा के  परिवार के चार लोगों ने भी  देहदान करने का निर्णय लिया है जिसमे  फुलझारा के पुत्र गया प्रसाद आयु लगभग 70 वधु श्री देवी 65  सुपौत्र राजेश कुमार 40 सुपौत्र की पत्नी सरोज कुमारी 35  है । इसके अलावा गांव की महिला व पुरुषों ने शव के ऊपर पुष्प  माल पहनाकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया व अंतिम दर्शन के लिए लोगो का हुजूम उमड़ पड़ा ।वही हमारे संवादाता से बात करते हुए उनके सुपौत्र राजेश कुमार ने  बताया कि हमको तो गर्भ है कि हमारी दादी गांव व समाज का नाम रोशन करने का कार्य किया  है । अंतिम दर्शन के लिए भकियू के जिलाध्यक्ष अनिल  वर्मा अनुपम वर्मा राम मदन गंगा प्रसाद कनोजिया अयोध्या मिश्रा जाकिर कृष्ण कुमार व सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

भारतीय किसान यूनियन के स्तर से अब तक गयरह कार्यकर्ता ओ ने किया है देहदान आगे भी बढ़ सकती है देहदान करने वालों की संख्या

बाराबंकी से श्रवण चौहान के साथ धीरेन्द्र सिंह पटेल 


CONTACT : AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY