आबकारी भवन सैक्टर-12 को सैनेटाईज किया गया।

0
1150

फरीदाबाद, 21 अप्रैल। हरियाणा में सरकारी कार्यालय आबकारी एवं कराधान विभाग सैक्टर-12 में प्रदेश सरकार के आदेशानुसार खोल दिया गया है। जिला टैक्स बार एसोसिएशन के प्रधान संदीप सेठी, एडवांस डायग्नोस्टिक लैब मे कार्यरत प्रवीण दत्त शर्मा एवं अनिल दहिया ने मिलकर आबकारी भवन सैक्टर-12 को सैनेटाईज किया।

अध्यक्ष संदीप सेठी ने सरकार के इस निर्णय की आलोचना करते हुए कहा कि हरियाणा में जनता-सम्पर्क वाले कार्यालय जैसे आबकारी विभाग, तहसील विभाग अन्य जन सम्पर्क वाले कार्यालय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आदेश का उल्लंघन कर रहे है, जो कि कोरोना जैसी महामारी से निपटने के लिए बार-बार घर पर रहनेे का आग्रह कर रहे है। बाकी राज्य सरकारे इस आदेेश का पालन कर रही है, तो हरियाणा सरकार की ऐसी क्या विवशता है कि जबकि हरियाणा राज्य के कई जिलेे संवेदनशील है और उनमें फरीदाबाद भी है।

LEAVE A REPLY