डी ए वी शताब्दी कॉलेज में अर्थव्यवस्था पर क्विज प्रतियोगिता का आयोजन

0
947

TODAY EXPRESS NEWS :एन एच ३ स्थित डी ए वी शताब्दी कॉलेज के अर्थशास्त्र विभाग ने “अमेरिका द्वारा वर्तमान व्यापार प्रतिबंधों और वैश्विक अर्थव्यवस्था पर उनके प्रभाव” पर एक विस्तार व्याख्यान आयोजित किया | बतौर मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता प्रमुख प्रोफेसर सुरेंद्र मोर जो बीपीएस महिला महाविद्यालय, खानपुर कलन ( सोनीपत) में अर्थशास्त्र विभाग के प्रमुख है | व्याख्यान में कॉलेज के अर्थशास्त्र के छात्रों ने मुख्य रूप से भाग लिया और विश्व अर्थ व्यवस्था पर आधारित सवाल भी पूछे | व्याख्यान के बाद इंटर-कॉलेज क्विज़ ‘अपने अर्थव्यवस्था को जाने -2018’ नाम दिया गया जिसमें विभिन्न कॉलेजों और विश्वविद्यालयों की नौ टीमों ने भाग लिया। इस क्विज में वर्तमान पाठ्यक्रमों में मूल अर्थशास्त्र और वर्तमान आर्थिक दृश्य पर आधारित सवाल पूछे गए |

कॉलेज प्राचार्य डॉ सतीश आहूजा ने बताया की इस कार्यक्रम के माध्यम से छात्र-छात्राओं को देश व् विश्व की अर्थवयवस्था के प्रति जागरूक करना है | क्विज़ मास्टर्स अर्थशास्त्र विभाग से डॉ सुमन तनेजा और सुश्री मेघा भाटिया थे। पहला पुरस्कार डी ए वी शताब्दी कॉलेज , दूसरा पुरस्कार वाईएमसीए विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, फरीदाबाद टीम एवं द्वारा तीसरा पुरस्कार कॉलेज फॉर विमेन, सेक्टर -16, फरीदाबाद द्वारा जीता गया | चूंकि होस्ट कॉलेज की टीम द्वारा पहला पुरस्कार जीता गया था, इसलिए ट्रॉफी को वाईएमसीए विश्वविद्यालय से टीम को सम्मानित किया गया था जो रनर-अप था। इस कार्यक्रम का संयोजन अर्थशास्त्र विभाग की प्रमुख डॉ सविता भगत ने किया | डॉ डी पी वैद, डॉ सुनीति आहूजा, डॉ नीरज सिंह, सुनीता डुडेजा, सोनिआ विज, प्रमोद कुमार, सरोज कुमार एवं अन्य प्राध्यापक मौजूद रहे |

 

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY