एसडीएम कार्यालय के स्टोर रूम में शॉट सर्किट के कारण लगी आग।

0
1141

TODAY EXPRESS NEWS : बल्लभगढ़ के पंचायत भवन में स्थित एसडीएम कार्यालय में अचानक से शॉर्ट सर्किट हो जाने के कारण आग लग गई। यह आग एसडीएम और तहसीलदार के कार्यालय के बीच में एक स्टोर रूम में लगी थी।  जैसे ही आग लगी तो इसकी सूचना कर्मचारियों ने दमकल विभाग को दी गयी  वहीँ मौजूद कर्मियों ने पानी डालकर आग पर काबू पाने की कोशिश की। वहीँ मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया. इस बीच कार्यालय में रखें कागजात और फर्नीचर जलकर राख हो गए । तो वहीं इस आग से किसी की जान को कोई नुकसान नहीं हुआ है। तहसीलदार सुशील अत्रि ने आग लगने के कारणों के बारे में बताया की शॉट सर्किट के कारण स्टोर में पड़ी हुई लकड़ियों ने आग पकड़ ली होगी और आग लग गयी होगी। हालांकि कोई भारी नुक्सान नहीं हुआ है और दमकल ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया है।

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY