तीस हजार सफाई कर्मचारी , वाटर सप्लाई ओर दमकल कर्मचारी आज से तीन दिन की हड़ताल पर

0
1552

TODAY EXPRESS NEWS ( Ajay verma ) अपनी मांगों को लेकर जहां आज प्रदेश के तीस हजार सफाई कर्मचारी , वाटर सप्लाई ओर दमकल कर्मचारी आज से तीन दिन की हड़ताल पर उतर आये है वही आज फरीदाबाद में भी सैकड़ो कर्मचारियो ने नगर निगम के गेट पर ताला जड़ दिया और जमकर नारेबाजी की । कर्मचारी नेताओ ने साफ किया है कि अगर इस तीन दिन की हड़ताल के दौरान उनकी मांगें नही मानी गयी तो यह हड़ताल अनिश्चितकालीन में बदल दी जाएगी । हालांकि जनहित हो देखते हुए पानी की आपूर्ति में बाधा नही डाली जाएगी । वहीं आगजनी होने पर हड़ताली दमकल कर्मचारी अपनी ड्यूटी निभाएंगे । 


CONTACT : AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY