नन्ही सृष्टि ने छोटी सी उम्र में काफी सफलता प्राप्त कर माता पिता का नाम रौशन किया।

0
2067

TODAY EXPRESS NEWS : दो साल की नन्ही बच्ची सृष्टि गुलाटी के पिता ने टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ को बताया की मेरा नाम प्रवीण गुलाटी है।मेरी बेटी का नाम सृष्टि गुलाटी है।मेरी बेटी 2 साल ग्यारह महीने की है।वह काफी प्यारी और सुंदर है।मेरी बेटी ने छोटी सी उम्र मैं काफी सफलता प्राप्त कर ली है।आशा है कि अग्रिम भविष्य मे भी इसी प्रकार से सफलता प्राप्त करती रहे।मेरी बेटी प्रतिभाशाली है।उसने होंने वाली विभिन प्रकार की प्रतियोगिताओ मैं भाग लेकर बहुत सारे प्रमाण पत्र तथा पदक हासिल करे है।उसने नृत्य कला,चित्रकला,बाल कलाओ,कविता,फ़ैशन शो,परिधान कला,रैंप वॉक आदि मैं उचित पर्दशन किया है तथा अन्य मैं विजेता बनी है।उसने पांच  बाल कलाओ मैं विभिन प्रकार के प्रमाण प्राप्त किये है जैसे अछी मुस्कुराहट, अछे परिधान ओर अच्छे बाल कलाकार के रूप मे।उसने फरीदाबाद के किड्स केन स्कूल मे आयोजित एक प्रतियोगिता मैं भाग लेकर फेस ऑफ फरीदाबाद की विजेता बनी है मार्च 2017।उसके बाद वह यहीं नही रुकी उसका सफर आगे बी बढ़ता रहा।वह काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है।वर्तमान मैं अभी तक उसने सभी प्रतियोगिता मैं 30 प्रमाण पत्र,6 पदक,2 मुख्य नृत्य कला के प्रमाण पत्र  प्राप्त करे है।उसने एक मुख्य प्रमाण पत्र दिल्ली मे आयोजित कार्यक्रम में भाग लेकर प्राप्त किया है।पुरवार अचीवर फाउंडेशन द्वारा प्राप्त किया है।उसने एक मुख्यबाल कलाकार का प्रमाण पत्र प्राप्त किया है।ये  उसके अच्छे कार्य और प्रदर्शन के लिए मिला है।मुझे आशा है कि आप मरे बेटी को उसकी प्रतिभा के अनुसार उसको सम्मानित करने की कृपा करे ओर एक छोटी सी सूचना प्रसारित करे ।हमे हमारी बेटी पर गर्व है।मेरी बेटी सुंदर,ऊर्जावान,प्यारी,प्रतिभावान है।मुझे आशा है कि भविष्य मे इसी प्रकार प्रतिभाओ के लिए  सम्मानित होती रहेगी।मेरी बेटी हमारा तथा देश का नाम रोशन करेगी।

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY