नाराज एक्टर अजाज़ खान ‘मैनहंट दिल्ली ऑडिशन 2019’ छोड़कर चले गए

0
544

TODAY EXPRESS NEWS : हाल ही में, ब्लूमफ़ेयर प्रेजेंट्स मैनहंट 2019 का ऑडिशन दिल्ली में आयोजित किया गया था। ‘बिग बॉस’ फेम एक्टर अजाज खान इस इवेंट में जज के रूप में मौजूद थे। मीडिया से बातचीत के दौरान जब उनसे अनुच्छेद 375 पर उनके विचार के बारे में पूछा गया, तो जवाब देने के बदले वे नाराज हो गए और इस मुद्दे पर बोलने से हिचकिचाते नजर आ रहे थे। उनकर नराजगी का अलम यह था कि उन्होंने उल्टे मीडियामकर्मियों को ही कटघरे में खड़ा करते हुए कह दिया कि, ‘ये मीडिया वाले अशिक्षित हैं और उन्होंने अपना होमवर्क नहीं किया है।’ इसके बाद अजाज खान ऑडिशन छोड़कर बाहर चले गए।

उल्लेखनीय है कि ‘मैनहंट 2019’ के ऑडिशन में ‘मैनहंट इंडिया’ की निदेषक रितु सूद और ‘मैनहंट इंडिया’ के नेशनल हेड अहमद कबीर शादान भी मौजूद थे। ‘मैनहंट 2019’ के ऑडिषन शिमला, हरियाणा, पंजाब, जयपुर और यूपी आदि शहरों से आए प्रतिभागी षामिल हुए। अब चयनित प्रतियोगियों को नवंबर के पहले सप्ताह में एनडी वर्ल्ड फिल्म स्टूडियो में आयोजित होने वाले समापन के लिए भारत के विभिन्न हिस्सों से आए अन्य प्रतियोगियों के साथ फाइनली चुना जाएगा।

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY