सूरजकुंड मेले में पेेंटिग एवं स्लोगन लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

0
1101

TODAY EXPRESS NEWS / REPORT / AJAY VERMA / फरीदाबाद, 4 फरवरी। सूरजकुंड मेले में जनगणना निदेशालय की ओर से ऑन द स्पॉट पेेंटिग एवं स्लोगन लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में फरीदाबाद व दिल्ली से आए सैंकड़ों बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।  चित्रकला प्रतियोगिता में कक्षा सात की फूलती प्रथम, कक्षा आठ की तशीनंदा द्वितीय व विशाल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। स्लोगन लेखन में कक्षा 8 के दीपक ने पहला, कक्षा नौ की वंदना द्वितीय कक्षा सात की रितु कुमारी ने तीसरा स्थान हासिल किया है। प्रतियोगिता के दौरान हरियाणा पर्यटन विभाग के महानिदेशक विकास यादव ने आगामी जनगणना की शुभकामना देते हुए विजेताओं को सम्मानित किया। इस मौके पर नीलम, जयसिंह मलिक इत्यादि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY