2019 शंखनाद रैली में पहुंचे सीएम खटटर ने दी फरीदाबाद को कई सौगातें ( पढ़िए पूरी खबर )

0
1535

TODAY EXPRESS NEWS : कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल द्वारा आयोजित शंखनाद 2019 रैली में आज भारी भीड़ उमड़ी । खास बात यह थी की भारी संख्या में लोग रैली में नाचते गाते हुए पहुचे । माहौल ऐसा था मानो कोई मेला लगा हुआ हो। इस मंच पर सीएम के साथ कृषि मंत्री ओपी धनकड़ भी पहुंचे जहाँ उनका मंच पर ज़ोरदार स्वागत किया गया । इस अवसर पर सीएम ने 115 करोड़ की लागत से राजा नाहर सिंह क्रिकेट स्टेडियम के विस्तार का मंच से ही शिलान्यास किया।  पिछले चार घंटो से बैठी भीड़ को सीएम ने सम्बोधित करते हुए बीजेपी के चार साल के कार्यो के बारे में बताया और रैली में पहुंची जनता का बीजेपी में विश्वास जतलाने पर धन्यवाद किया।  रैली के बाद जाते जाते पत्रकारों से बातचीत करते हुए सीएम ने कहा की उन्होंने आजतक फरीदाबाद में इतनी बड़ी रैली नहीं देखी है. इस रैली में जनता का भारी उत्साह देखने को मिला। उन्होंने कहा की हमारी सरकार के चार सालों के कामो को देखते हुए हाल ही में हुए नगर निगम के चुनाव में जनता ने हमे विजय दिलाई। भाजपा की प्रदेश में जहाँ जहाँ रैलियां हुई है वहां हजारो – हजारो लोग रैलियों में पहुंचते है जिसका अर्थ है की भाजपा को जनता अगले चुनावों में भरपूर समर्थन देगी। सीएम ने कहा की आज इस रैली में फरीदाबाद के राजा नाहर  सिंह क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास किया गया है और इस स्टेडियम का जीर्णोद्धार 115 करोड़ की लागत से होगा और यह एक साल में बनकर तैयार हो जाएगा। जिसमे एक साथ चालीस हजार दर्शक बैठ सकेंगे। उन्होंने कहा की इस स्टेडियम में अंतर्राष्ट्रीय स्तर की तमाम सुविधाएं उपलब्ध होंगी और यह स्टेडियम बेंगलुरु के बाद देश का दुसरा आधुनिक सुविधाओं से युक्त अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम होगा। जहाँ बारिश आने के बाद आधे घंटे में यह मैदान फिर से सूख जाएगा और खेल शुरू हो जाएगा। मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने कहा कि फरीदाबाद औद्योगिक नगरी के पुराने स्वरूप को फिर से बहाल किया जा रहा है। करीब 700 करोड़ की विभिन्न परियोजनाओं पर आगामी एक माह में काम शुरू हो जाएगा।  रैली में उमड़े भारी जनसमूह से मुख्यमंत्री व उद्योग मंत्री भी गदगद नजर आए। इस रैली का शंखनाद भी शंख की ध्वनि के साथ किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने राजा नाहर सिंह क्रिकेट स्टेडियम के आधुनिकीकरण व सौंदर्यकरण की 115 करोड़ रुपए की परियोजना का भी शिलान्यास किया तथा फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए 50 करोड़ रुपये, सेक्टर-12 में बहुमंजिला पार्किंग व खेल स्टेडियम में स्वींमिंग पुल के लिए 47 करोड़ रुपये तथा फरीदाबाद व गुरुग्राम महानगरों के बीच मैट्रो लाइन बिछाने की भी घोषणाएं की।   कल फरीदाबाद में पहुंचे अशोक तंवर ने इस शंखनाद रैली को बीजेपी के खिलाफ शंखनाद की शुरुआत बताने के सवाल पर सीएम ने कहा की अशोक तंवर कुछ भी कहे लेकिन जब उसकी अपने घर में ( पार्टी ) भी मान्यता नहीं है तो वह हमारे बारे में क्या कहेंगे।  शंखनाद रैली के आयोजक व उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री हरियाणा विपुल गोयल ने कहा कि इस रैली से मुख्यमंत्री वर्ष 2019 का शंखनाद कर रहे हैं। मुख्यमंत्री के कुशल नेतृत्व में प्रदेश विकास की गति पर दौड़ रहा है। आज इस रैली में भारी संख्या में किसान, व्यापारी, खिलाड़ी, महिलाओं व युवाओं ने बढ़-चढक़र भाग लिया है। मुख्यमंत्री ने हरियाणा में नई उद्योग नीति बनाई, जिसके कारण इज ऑफ डुईंग बिजनेस में प्रदेश देश में चौदहवें स्थान से तीसरे स्थान पर पहुंच गया है। फरीदाबाद एक बड़ा औद्योगिक हब है। पाकिस्तान की धरती पर की गई सर्जिकल स्ट्राइक के दौरान भारतीय सेना के जवानों ने जो बुलेटप्रुफ जैकेट पहनी थी, वह जैकेट फरीदाबाद में ही बनी थी। इसरो द्वारा अंतरिक्ष में जो मंगलयान उपग्रह छोड़े गए थे, उसके अधिकतम पाट्ïर्स इसी नगरी में तैयार हुए थे। उन्होंने कहा कि राजा नाहर सिंह क्रिकेट स्टेडियम के आधुनिकीकरण व सौंदर्यकरण का आज मुख्यमंत्री ने शिलान्यास किया है, जिसका कार्य आगामी एक वर्ष में पूरा हो जाएगा। इसके बाद इस स्टेडियम में अंतर्राष्टï्रीय स्तर के क्रिकेट मैच होंगे तथा फरीदाबाद विश्व के नक्शे पर चमकना शुरू हो जाएगा। करीब 22.5 एकड़ में बने इस स्टेडियम में दर्शकों के बैठने की क्षमता 25 हजार से बढक़र 40 हजार हो जाएगी। कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि सरकार ने किसानों, ग्रामीणों के लिए अनेक योजनाएं बनाई है। स्वच्छता योजना में हरियाणा का ग्रामीण क्षेत्र प्रथम स्थान पर रहा है। आज किसानों को लॉटरी के माध्यम से ट्रेक्टर व मोटरसाइकिल वितरित की जा रही हैं। आगामी वर्ष 2019 में 22 जिलों में प्रत्येक जिला को 4 ट्रेक्टर के हिसाब से 88 ट्रेक्टर किसानों को दिए जाएंगे तथा आढ़तियों व मार्किट कमेटी के कर्मचारियों को भी ईनाम दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि दिल्ली व एनसीआर क्षेत्र में खप्त को देखते हुए यहां पर दूध, फल, सब्जी, व फूलों की मंडी विकसित की जा रही हैं, ताकि किसानों को अच्छी आमदनी मिल सके। उन्होंने कहा कि प्रदेश के 6 हजार 500 गांवों में गौरव-पट्ïट बनाए जा रहे हैं, जिस पर गांवों के शहीदों, स्वतंत्रता सेनानियों व गौरवशाली विभुतियों के नाम अंकित किए जा रहे हैं, ताकि आने वाली पीढिय़ां उनकी गौरवशाली गाथा के बारे में जान सकें।   उन्होंने कहा कि आज का दिन बहुत ही महत्वपूर्ण है। आज के ही दिन वर्ष 1943 में नेताजी सुभाषचंद्र बोस ने अंडेमान-निकोबार द्वीप समूह को अंग्रेजों से आजाद कराकर वहां तिरंगा झंडा फहराया था।

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY