कालोनीवासियों ने Dushyant Chautala को बताया गरीबों का मसीहा

0
876

TODAY EXPRESS NEWS / REPORT / AJAY VERMA / गरीबों का मसीहा – दुष्यंत चोटाला, हमारा नेता कैसा हो दुष्यंत चोटाला जैसा हो,, जैसे नारे लगा रहे ये वहीं लोग हैं जो पिछले कुछ दिनों से अपने आशियाने उजडने के डर से न तो चैन से सो पा रहे थे और नही खा पा रहे थे। फरीदाबाद से गुजरने वाली गुरुग्राम नहर किनारे सिंचाई विभाग की जमीन पर बसे पटेल नगर, प्रेम नगर और 4 सेक्टर के 7 हजार परिवारों के मकानों को तोडने के लिये नोटिस जारी किया गया था मगर फिलहाल उनके लिये राहत की खबर है, 17 फरवरी तक मकान खाली करने के नोटिस को अगले आदेश तक रद्द कर दिया है सिंचाई विभाग अभी मकानों की तोड़फोड़ नहीं करेगा। अगले आदेश तक नहीं तोड़े मकान जाएंगे। गौरतलब हैै कि फरीदाबाद पहुंचे डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला से इन कॉलोनीी वासियों ने उनकेे आशियाने ने तोड़े जाने की गुहार लगाई थी कालोनी वासियों की माने तो वह चाहते हैं कि उन्हें उजाडने से पहले कहीं बसा दिया जाये अगर ऐसा नहीं किया तो जो हाल भाजपा का दिल्ली में हुआ है वहीं हाल हरियाणा में भी होगा।

LEAVE A REPLY