टुडे एक्सप्रेस न्यूज। रिपोर्ट अजय वर्मा । चंडीगढ़, 29 जुलाई। जननायक जनता पार्टी के युवा प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौटाला ने प्रदेश के युवाओं को लेकर बड़ी मांग उठाई है। उन्होंने कहा कि एचटेट और सीईटी पास करने वाले युवाओं की बार-बार परीक्षाएं लेने की बजाय सरकार इन युवाओं को सीधा स्थाई रोजगार दे ताकि हमारे प्रदेश के युवाओं का भविष्य बेहतर हो। दिग्विजय ने कहा कि युवाओं के हित में एचटेट और सीईटी की मान्यता ताउम्र होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार सीईटी और एचटेट के नाम पर बार-बार युवाओं से फीस भरवाती है, एक अभ्यर्थी से एक हजार रुपए तक की फीस ली जाती है। साथ ही दिग्विजय चौटाला ने भाजपा सरकार को चेताते हुए कहा कि अगर सरकार एचटेट-सीईटी पास युवाओं के लिए स्थाई रोजगार की दिशा में कोई कदम नहीं उठाती है तो जेजेपी बड़ा आंदोलन करेगी और पुरजोर तरीके युवाओं की आवाज बुलंद करेगी। उन्होंने यह भी कहा कि जो इससे पहले सीईटी-एचटेट पास कर चुके युवाओं के लिए भी सरकार रोजगार की व्यवस्था करें, क्योंकि भर्तियां नहीं होने की वजह से इन युवाओं को लंबे समय से रोजगार नहीं मिल पाया।
जेजेपी युवा प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय चौटाला ने कहा कि भाजपा सरकार को सीईटी और एचटेट पास करने वाले युवाओं को रोजगार मुहैया करवाने की जिम्मेदारी उठानी पड़ेगी। उन्होंने कहा कि अकेले सीईटी में 14 लाख अभ्यर्थियों में से 13 लाख युवाओं ने परीक्षा दी है और इससे सरकारी खजाने में करोड़ों रुपए आए है। इसी तरह एचटेट में 4 लाख 5 हजार युवाओं ने परीक्षा के लिए आवेदन किए है। दिग्विजय चौटाला ने कहा कि आज भाजपा सरकार की नाकामी की वजह से बेरोजगारी बढ़ रही है क्योंकि अनेक भर्तियां रद्द कर दी गई और कई भर्तियां कोर्ट में लटकी हुई है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार आंकड़े प्रस्तुत करते हुए यह बताएं कि स्थाई नियुक्तियां कितने पदों पर की गई है ? दिग्विजय ने कहा कि भाजपा सरकार केवल जुमलेबाजी करती है और झूठे आंकड़े प्रस्तुत करके प्रदेश के लोगों को भ्रमित करती है।
दिग्विजय चौटाला ने कहा कि प्रदेश का युवा आज बेरोजगारी से तंग है और शिक्षित युवा सड़कों पर धक्के खाने को मजबूर है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में बड़ी-बड़ी डिग्रियां हासिल करके भी युवाओं को स्थाई रोजगार की कोई गारंटी मिलती नहीं दिख रही है। दिग्विजय चौटाला ने कहा कि भाजपा सरकार का फोकस केवल धर्म मजहब पर रहता है और जात-पात का जहर घोलने वाली भाजपा सरकार को हरियाणा के युवाओं की कोई चिंता नहीं है।