बीजेपी की मास्क वितरण श्रंखला के तहत रिक्शा और ऑटो चालकों को मास्क और सैनिटाइजर का वितरण करते हुए किया जागरूक !

0
933

Today Express News / Ajay Verma / फरीदाबाद में करोना महामारी  के बढ़ते मामलों और हर रोज हो रही मौतों के बढ़ते आंकड़ों को देखते हुए आज बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता एवं महिला आयोग सदस्य रेनू भाटिया ने सड़कों पर उतर कर रिक्शाा और ऑटो चालकों को जागरूक किया और उन्हें मास्क तथा सैनिटाइजर वितरित किए । रेनू भाटिया ने कहा कि रिक्शा और ऑटो चालक का सारा दिन तरह-तरह की सवारियों  से संपर्क होता है ऐसे में इन्हें मास्क और सैनिटाइजर का इस्तेमाल करना बहुत ही जरूरी है  ताकि बढ़ते हुए संक्रमण से बचा जा सके ।  उन्होंने कहा कि रिक्शा चालक बार-बार मास्क और सैनिटाइजर  नहीं खरीद  रखते इसलिए उन्हें कपड़े केे मास्क और सैनिटाइजर  वितरित किए गए हैं ।उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार  लगातार  इस मुहिम को चलाए हुए हैं । वही इस मुहिम में लगे बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कहा कि करोना महामारी को लेकर हरियाणा सरकार ने  महा अभियान चलाया हुआ है जिसके तहत वह इस सामाजिक कार्य में सेवा कर रहे हैं ।

LEAVE A REPLY