डीपीएस ग्रेफा ने मनाया शैलबाला समूह का 22वां स्थापना दिवस , पदमश्री भारतनाट्यम नृत्यांगना गीता चंद्रन ने दी मनमोहन प्रस्तुति

0
130

टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ । रिपोर्ट अजय वर्मा । फरीदाबाद : दिल्ली पब्लिक स्कूल,ग्रेटर फऱीदाबाद ने शैल बाला समूह का 22वां स्थापना दिवस बड़े उत्साह और उमंग के साथ मनाया। युवाओं के बीच भारतीय शास्त्रीय संगीत और संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए सोसाइटी फॉर द प्रमोशन ऑफ इंडियन क्लासिकल म्यूजिक एंड कल्चर अमंगस्ट यूथ (स्पिक मैके) द्वारा उत्कृष्ट प्रस्तुति दी गई।

इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रसिद्ध भरतनाट्यम नृत्यांगना पद्मश्री और एसएनए पुरस्कार विजेता विदुषी गीता चंद्रनजी, मुख्य समन्वयक- स्पिक मैके दिल्ली/एनसीआर सुश्री उषा रविचंद्रन,श्रीमती डॉ. बिंदु शर्मा प्रिंसिपल डीपीएस , ग्रेटर फऱीदाबाद ,श्रीमती शैल बाला जैन संस्थापक संरक्षक- डीपीएस,ग्रेटर फऱीदाबाद, प्रो वीसी रोहित जैनेंद्र जैन एवं मधुरा भुरुशुंडी और उनके साथ आए कलाकार वरुण राजशेखरन, के वेंकटेश्वरन, आर केशवसन और वी एस अन्नादुरई द्वारा उत्कृष्ट शास्त्रीय नृत्य प्रदर्शन के बाद मुख्य अतिथि के साथ छात्रों द्वारा एक आकर्षक और प्रेरक प्रश्नोत्तरी सत्र आयोजित किया गया।

इस मौके पर स्कूल की संस्थापक संरक्षक शैलबाला जैन व प्रो. वीसी. रोहित जैनेंद्र जैन ने कहा कि शैलबाला समूह हमेशा से न केवल शिक्षा, खेल,स्वास्थ्य बल्कि हर क्षेत्र में समाज के लिए कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग व सकारात्मक रवैए से आज 22वां स्थापना दिवस मनाया जा रहा है। इस मौके पर गीता चंद्रनजी भरतनाट्यम की प्रस्तुति ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। उन्होंने नृत्य के माध्यम से कहानियाँ सुनाईं और उपस्थित सभी लोगों पर एक अमिट छाप छोड़ी। स्कूल की प्रिंसीपल डॉ. बिंदू शर्मा ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और स्कूल की तरफ से पौधा भेंट कर गो ग्रीन का संदेश दिया।

LEAVE A REPLY