महामारी के समय पर भी मानवीय संवेदनाएं छोड़ धन कमाने में जुटे हैं कुछ दुकानदार

0
1292

Today Express News / Ajay Verma / कोरोना जैसी महामारी के बीच कुछ दुकानदार मानवीय संवेदनाएं छोड़ धन कमाने में जुटे हैं। सेक्टर 21 ए  की हूडा मार्केट में नीड शॉपिंग व प्रियंका स्टेशनरी के यहां एक शिकायत के बाद फूड एंड सप्लाई विभाग ने जांच की तो दोनों दुकानदारों के तराजू माप तोल विभाग के नियमों के तहत सर्टिफाइड नहीं करवाए गए थे। इस पर दोनों दुकानदारों का चालान कर दिया गया।

इसके अलावा फूड सेफ्टी विभाग को भी सेक्टर से शिकायतें मिल रही थी कि कुछ दुकानदार एक्सपायरी डेट का कम गुणवत्ता वाला सामान बेच रहे हैं व कीमत भी अधिक वसूलते हैं। इस पर विभाग के अधिकारी डॉ संदीप चौधरी की टीम ने नीड शॉप पर जांच कर कुछ सैंपल लिए जिन्हें मौके पर ही सील कर जांच के लिए चंडीगढ़ सरकारी लैब में भेजा जाएगा।
दरअसल इससे पूर्व उक्त दुकानदारों पर एक्सपायरी डेट का माल बेचने के कई बार आरोप लगे हैं परंतु इनके खिलाफ कार्रवाई अब जाकर हुई है। डब्ल्यू सी आर ए सेक्टर 21ए ने दोनों विभागों की कार्रवाई पर संतोष जताया है व लोगों को कहा है कि भविष्य में कोई शिकायत मिले तो डब्ल्यू सी आर ए को सूचित करें।

शिकायत पत्र व विभागीय कार्यवाही के पत्र की फोटो नीचे —

 

 

LEAVE A REPLY