मानव रचना शैक्षणिक संस्थान में ऑनलाइन दाखिला जारी

0
1101
Manav Rachna pp

Today Express News / Ajay Verma / फरीदाबाद, 3 जूनमानव रचना शैक्षणिक संस्थान में ऑनलाइन और कॉन्टेक्टलेस दाखिला प्रक्रिया जारी है. छात्र 18 जून तक www.manavrachna.edu.in पर एडमिशन फॉर्म भर सकते हैं. एडमिशन फॉर्म भरने के बाद छात्रों को 21 और 22 जून को मानव रचना नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट (MRNAT) देना होगा. यह टेस्ट घर बैठकर छात्र ऑनलाइन दे सकेंगे. MRNAT-2020 में मेरिट लाने वाले छात्रों को उत्कर्ष और उत्तम स्कॉलरशिप स्कीम के अंतर्गत 100 प्रतिशत स्कॉलरशिप दी जाएगी. इसके अलावा अन्य एग्जाम्स में उत्तीर्ण आने वाले छात्र भी स्कॉलरशिप के लिए योग्य होंगे.

मानव रचना शैक्षणिक संस्थान के दो मुख्य  विश्वविद्यालय हैं- मानव रचना इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च एंड स्टडीज (MRIIRS) और मानव रचना यूनिवर्सिटी (MRU). MRNAT-2020 क्लीयर करने के बाद छात्र 100 से ज्यादा कोर्सिस में एडमिशन लेने में एलिजिबल हो जाएंगे.

अन्य जानकारी के लिए छात्र सुबह नौ बजे से शाम साढ़े पाँच बजे तक टोलफ्री नंबर 0129-4259000 पर भी कॉल सकते हैं. इसके अलावा mradmissions@manavrachna.edu.in पर ई-मेल भेजकर भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

मानव रचना इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च एंड स्टडीज AICTE अप्रूव्ड और  NBA एक्रिडिएटिड है. यह QS 5-स्टार रेटिड संस्थान है. यह उत्तर भारत के 7 टॉप बी-स्कूल में शामिल है. इसके अलावा भारत के आठ टॉप प्राइवेट इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट्स में से एक है.

मानव रचना यूनिवर्सिटी QS I-Gauge गोल्ड रेटिड यूनिवर्सिटी है. यह भारत के टॉप तीन इंजीनियरिंग यूनिवर्सिटी में से एक है. यूनिवर्सिटी के प्रोग्राम्स AICTE अप्रूव्ड हैं. एमएचआरडी, भारत सरकार द्वारा यूनिवर्सिटी को नोडल सेंटर ऑफ वर्चुअल लैब का दर्जा दिया गया है.

LEAVE A REPLY