हरियाणा दूरदर्शन केंद्र को चंडीगढ़ शिफ्ट करने के आदेश तीस कर्मचारियों का भविष्य अधर में – कमलेश भारतीय

0
1231
dd haryana shift
टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ / रिपोर्ट / अजय वर्मा / अभी इसी माह चार दिसम्बर को जब केंद्रीय सूचना व प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर हिसार आये थे और उनसे मीडिया में सवाल उठाया गया था कि हरियाणा दूरदर्शन की दुर्दशा देखते हुए इसके सुधार की ओर ध्यान दीजिए । तब श्री ठाकुर ने कहा था कि विजिट करने जा रहा हूं । इसके बारे में विचार किया जायेगा । अब हुआ एकदम उलट । यह आदेश पहुंच गये हैं कि यहां से इसे चंडीगढ़ दूरदर्शन केंद्र पर पंद्रह जनवरी , 2023 को पूरी तरह शिफ्ट किया जायेगा । यानी यह हरियाणा दूरदर्शन केंद्र अब सिर्फ नाम का रह जायेगा । सारा समाचार विभाग चंडीगढ़ शिफ्ट करने के आदेश हैं।
Kamlesh Bhartiya - former vice chairman Haryana Granth Academy
Kamlesh Bhartiya – former vice chairman Haryana Granth Academy
लगभग बीस साल पहले पूर्व केंद्रीय सूचना व प्रसारण मंत्री सुषमा स्वराज ने इसका भव्य उद्घाटन किया था और पहले दिन से ही समाचार बुलेटिन शुरू करवा दिया था । पहले दिल्ली से समाचार वाचक आते रहे , बाद में परीक्षण के आधार पर हरियाणा से ही समाचार वाचक चुने गये । फिर यहां प्रोड्यूसर्ज धीरे धीरे निकलते गये और सारे कमरे भाय॔ भायं करने लगे । प्रोग्राम का निर्माण धीरे धीरे बंद हो गया । अभी सिर्फ समाचार बुलेटिन चल रहा था , जिसका निर्माण भी पंद्रह जनवरी को बंद कर इसे चंडीगढ़ शिफ्ट करने के आदेश आ गये हैं।
इस समय कम से कम तीस कर्मचारी फैसले से प्रभावित होने जा रहे हैं । बीस बीस साल से लगे कर्मचारी भी बेरोजगार हो जायेंगे और यहां करोड़ों रुपये का इन्फ्रास्ट्रक्चर बेकार जायेगा । इस दूरदर्शन को कौन बचाने आगे आयेगा ? कर्मचारियों को यही चिंता है।

dd haryana shift latter

LEAVE A REPLY