सांसे मुहिम द्वारा शिक्षक दिवस पर किया गया पौधारोपण – पूनम सिनसिनवार

0
1774
Plantation done by teachers on teachers day - Poonam Cincinnavar

आज स्त्री शक्ति पहल समिति संस्था के आईएमटी सेक्टर 68 स्थित शिक्षण संस्थान पर सांसे मुहिम के द्वारा शिक्षक दिवस के मौके पर किया गया पौधारोपण किया गया पौधरोपण में मुख्य अतिथि महिला आयोग की सदस्य रेनू भाटिया के द्वारा कराया गया, महिला आयोग की सदस्य रेनू भाटिया ने कहा कि सांसे मुहिम के द्वारा जो फरीदाबाद शहर मैं जगह -जगह, अलग-अलग स्थानों पर जो पौधारोपण किया जा रहा है सभी को उसमें अपना बढ़-चढ़कर सहयोग करना चाहिए और सभी को अपने जीवन में एक पौधा जरूर लगाना चाहिए स्त्री शक्ति संस्था के अध्यक्ष पूनम सिनसिनवार ने शिक्षक दिवस के मौके पर अपने शिक्षण संस्थान में सभी छात्राओं को कहां की शिक्षक दिवस के मौके पर सभी एक एक पौधा अपने गुरुओं की याद में लगाएं जरूर लगाएं और इस मौके पर सभी छात्राओं और अध्यापकों को एक-एक पौधा भेंट किया गया इस मौके पर जसवंत पवार ने कहा कि साल भर में जितने भी त्यौहार, दिवस, पर्व , जन्मदिन या कोई भी खुशी का मौका आता है तो उस मौके पर एक पौधा जरूर लगाना चाहिए तभी हम आने वाले वक्त में पर्यावरण को शुद्ध और प्रकृति को बचा पाएंगे इस अवसर पर प्रमुख रूप से युवा आगाज संगठन के संयोजक जसवंत पवार , पूनम सिनसिनवार, मदन गोपाल ,रीटा ,विजू ठेकेदार, योगिता ,नेहा ,रचना ,कीर्ति आदि उपस्थित थे.

LEAVE A REPLY