Tag: विक्टोरा लाइफ फाउंडेशन
बचपन के दोस्तों संग लगाए 31 फलदार पौधे, पर्यावरण संरक्षण का...
टुडे एक्सप्रेस न्यूज। रिपोर्ट अजय वर्मा । फरीदाबाद। विक्टोरा लाइफ फाउंडेशन की ओर से चलाए जा रहे सेल्फी विद प्लांटेशन 4.0 अभियान के अंतर्गत सेक्टर-15 स्थित एक पार्क में एक विशेष पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर को खास बनाते हुए फाउंडेशन के अध्यक्ष एसएस बांगा ने अपने बचपन के दोस्तों के साथ मिलकर 31 फलदार पौधे रोपे। इनमें आम, चीकू, जामुन, आंवला, संतरा और नींबू जैसे पौधे शामिल थे।